Calamine Lotion Benefits: इन दिनों बहुत से लोगों को अलग-अलग कारणों से एलर्जी, स्किन रैशेज या इसी तरह की कई समस्याएं हो जाती हैं। इन सभी समस्याओं के इलाज के लिए काफी समय से कैलामाइन लोशन का प्रयोग किया जा रहा है। कैलामाइन लोशन को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की जरूरी दवाओं की लिस्ट में भी शामिल किया गया है। जानिए कैलामाइन लोशन क्या होता है और किस तरह आप इसका लाभ ले सकते हैं।
क्या होता है Calamine Lotion
इंडियन फॉर्माकॉपिया के अनुसार कैलामाइन लोशन को जिंक ऑक्साइड और फेरिक ऑक्साइड से मिलाकर बनाया जाता है। इसमें एलर्जी को रोकने के लिए भी खास दवाओं को मिलाया जा सकता है। यह काउंटर-इरिटेटिंग तथा एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टी वाला होता है जिससे स्किन पर होने वाली खुजली तथा जलन में तुरंत ही आराम मिलता है।
यह भी पढ़ें: चलती गाड़ी में आती है उल्टी तो आजमाएं ये टिप्स, तुरंत आराम आएगा
ये हैं कैलामाइन लोशन के लाभ (Calamine Lotion Benefits)
कैलामाइन लोशन कई स्किन डिजीजेज में उपयोगी माना गया है। हालांकि इसका प्रयोग करने के पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए ताकि अधिकतम लाभ ले सकें। फिर भी कुछ चीजें हैं जिनमें आप इस लोशन का प्रयोग कर सकते हैं।
डायपर रैशेज और सैनिटरी पैड के रैशेज में राहत
सैनिटरी पैड और डायपर पैड से स्किन पर रैशेज हो जाते हैं। उन जगहों पर कैलामाइन लोशन को कॉटन में लेकर लगाने से राहत मिलती है।
यह भी पढ़ें: मुल्तानी मिट्टी लगाने से नहीं, खाने से भी होता है फायदा, होती है पेट की सफाई
जहरीले कीड़ों के काटने पर
कई जहरीले कीड़े-मकोड़े जैसे पिस्सू के काटने पर स्किन पर काफी तेज जलन और खुजली होती है। उस स्थिति में भी कैलामाइन लोशन का प्रयोग करना राहत दे सकता है। हालांकि कीड़ों के जहर तथा इंफेक्शन को दूर करने के लिए डॉक्टर से सलाह-मशविरा अवश्य करना चाहिए।
दाद में राहत
दाद या शिंगल्स वास्तव में एक फंगल इंफेक्शन होता है। इसके लिए कई दवाईयां आती हैं लेकिन स्किन पर होने वाली खुजली तथा दूसरी दुष्प्रभावों को दूर करने के लिए कैलामाइन लोशन का प्रयोग किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Health Insurance Plans लेते समय न करें ये गलतियां, वर्ना पैसा नहीं मिलेगा
फंगल इंफेक्शन भी सही होता है
अमरीकी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार कैलामाइन लोशन में एंटीबैक्टेरियल प्रोपर्टी होती है जो बैक्टिरिया और फंगस को सही कर सकती है। एंटी-फंगल दवा के साथ-साथ कैलामाइन लोशन का प्रयोग करना भी काफी राहत देता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी एवं शिक्षा के लिए है एवं किसी भी तरह से पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य, हेल्थ सिचुएशन्स या उपचार के संबंध में व्यक्तिगत मार्गदर्शन के लिए हमेशा प्रोफेशनल मेडिकल प्रेक्टिशनर या एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।