गूगल ने अपने भारतीय Android Smartphone यूजर्स के लिए Google Gemini App को रिलीज करने की घोषणा की है। यह एक AI Tool है जो यूजर्स को गूगल के आर्टफिशियल इंटेलीजेंस फीचर्स का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। इस ऐप को सबसे पहले अमरीका में लॉन्च किया गया था। अब धीरे-धीरे इस ऐप को सभी देशों के लिए रिलीज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: YouTube पर भी आया ChatGPT जैसा AI Tool, वीडियो देखना होगा और भी मजेदार
केवल इन्हीं स्मार्टफोन्स में चलेगा Google Gemini App
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जैमिनी ऐप को यूज करने के लिए स्मार्टफोन में कुछ शर्तों का पूरा करना जरूरी है। फोन में न्यूनतम 4GB रैम होनी चाहिए साथ ही उसमें Android 12 या इससे अपग्रेडेड ओएस इंस्टॉल होने चाहिए। इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाली डिवाईसेज पर यह ऐप काम नहीं करेगा। साथ ही लैंग्वेज को लेकर भी कंपनी ने जानकारी दी है।
इस AI Tool App को यूज करने के लिए स्मार्टफोन की डिफॉल्ट लैंग्वेज इंग्लिश, कोरियन या जापानी भाषा ही होनी चाहिए। यदि अन्य भाषाओं में से किसी एक को डिफॉल्ट लैंग्वेज सेट किया गया तो यह ऐप काम नहीं करेगा। इस ऐप को एक्सेस करने के लिए यूजर को जीमेल से लॉग इन करना होगा। इसके सभी फीचर्स का रिव्यू आप यहां वीडियो में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: AI Tool का कारनामा, X पर वायरल हुआ इस लड़की का बैले डांस
Apple iPhone यूजर भी ऐसे कर सकेंगे Google Gemini App यूज
एप्पल डिवाईस यूजर्स के लिए इस Gemini App को अभी अलग से लॉन्च नहीं किया गया है। परन्तु जिन डिवाईसेज में iOS 16 या इससे अपग्रेडेड वर्जन इंस्टॉल हैं ,वे लोग इसके फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें Google App में सबसे ऊपर दिखने वाले टॉगल को ऑन करना होगा। इसके बाद वे आसानी से इन फीचर्स को यूज कर पाएंगे।