नाम आपका और Loan दूसरे ने ले लिया, घर बैठे ऐसे लगाएं इस धोखाधड़ी का पता

Sunil Sharma
2 Min Read

Find Us on Socials

Loan: आज के समय में हर छोटी-बड़ी जरूरत पूरी करने के लिए लोग जमकर लोन लेते हैं। कोई पर्सनल लोन लेता है, कोई होम लोन लेता है तो कुछ लोग बिजनेस लोन लेते हैं। लोन लेने के दौरान हमें कई तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए, अन्यथा हमारे साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Personal Loan लेना पड़ेगा भारी, जरूर पढ़ें ये New Rules

सबसे बड़ी धोखाधड़ी तो यही होती है कि हमारे नाम पर दूसरे लोग लोन ले लेते हैं। ऐसी स्थिति में लोन आपको ही चुकाना पड़ता है। इस तरह की धोखाधड़ी का पता घर बैठे-बैठे भी लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि किस तरह हम इस तरह की चीटिंग का पता लगा सकते हैं और खुद को बचा सकते हैं।

Cibil Report से लगाए पता (Loan)

सबसे पहले आपको अपनी Cibil Report पर नजर रखनी चाहिए। इस रिपोर्ट से आप जान सकते हैं कि आपके पैन कार्ड पर कुल कितने लोन लिए गए हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी, साथ ही लोन की कुल धनराशि कितनी है, कब और कहां से लिया गया है, इसका पता आसानी से लग जाएगा।

यह भी पढ़ें: आपके पास भी आए Loan माफी का कॉल, तो तुरंत करें ये काम

Pan Card से ऐसे करें जांच

  • इसके लिए अपने लैपटॉप, पीसी या मोबाइल पर www.cibil.com वेबसाइट ओपन करें।
  • यहां होम पेज पर ही Get Your CIBIL Score सेक्शन देखें।
  • इसके बाद सब्सक्रिप्शन प्लान का ऑप्शन आएगा जिसे आपको स्किप कर देना है।
  • यहां पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके लिए आपको अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि की डिटेल्स सब्मिट करनी होगी।
  • मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसके जरिए ही आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर पाएंगे।
  • यहीं पर आप लोन सेक्शन में जाकर इस बात का पता लगा पाएंगे कि आपके नाम पर कुल कितने लोन लिए गए हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool Royal Enfield Shotgun 650 की धांसू एंट्री, फीचर्स देख हिल जाएगा दिमाग खुद बनाएं Ayushman Card, सीधे घर पर होगा डिलीवर हिमालय में मिलने वाले इस कीड़े का चीन है दीवाना, कीमत 20 लाख रु सिर्फ 25 हजार में मिल रही TVS Sport, 70 का देती है माइलेज जल्दी से 20 हजार में खरीदें Hero Splendor Plus Xtec, फिर होगा पछतावा सिर्फ 16 हजार में खरीदें Bajaj Pulsar N160, मिल रहा धांसू ऑफर Royal Enfield ला रही ‘Goan Classic 350, फीचर्स हुए लीक ! अब ये लोग नहीं खरीद पाएंगे Royal Enfield Bike, ये रही वजह! भारत में हुआ पाकिस्तान के फेमस बिस्किट का जन्म, जानिए नाम