मुल्तानी मिट्टी लगाने से नहीं, खाने से भी होता है फायदा, होती है पेट की सफाई

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

Multani mitti khane ke fayde: अक्सर माताएं अपने बच्चों को मिट्टी खाने के लिए डांटती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिट्टी खाना भी स्वास्थ्य के लिए उत्तम हो सकता है। जी हां, आयुर्वेद में मुल्तानी मिट्टी खाने के बहुत से लाभ बताए गए हैं। जानिए इस बारे में

क्या होती है मुल्तानी मिट्टी

वास्तव में मुल्तानी मिट्टी प्राकृतिक मिट्टी की ही तरह होती है लेकिन कुछ खास जगहों पर ही पाई जाती है। इसमें प्राकृतिक रूप से कई मिनरल्स जैसे मैग्निशियम और जिंक भी पाए जाते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं।

यह भी पढ़ें: 2000 साल पुराना है Dhaniye Ki Chutney का इतिहास, शाहजहां से जुड़ा है ये चटपटा किस्सा

इस मिट्टी की सबसे बड़ी खासियत है कि यह स्किन पर चिपक कर मृत कोशिकाओं को पूरी तरह से हटा देती है। साथ ही मुल्तानी मिट्टी के चिकित्सकीय गुण स्किन में मौजूद गंदगी को दूर कर उसे हेल्दी और सुंदर बनाते हैं।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे (Multani mitti khane ke fayde)

आयुर्वेद के अनुसार मुल्तानी मिट्टी शरीर में मौजूद जहर को अवशोषित कर लेती है। यह चिकनी होती है और शरीर को चिकनाई प्रदान कर उसे ताजगी देती है। जानिए मुल्तानी मिट्टी के फायदों के बारे में

प्राचीन आयुर्वेद शास्त्रियों के अनुसार मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से आंतों तथा पेट में जमा गंदगी को दूर किया जाता है। किसी विशेषज्ञ की देखरेख में मिट्टी खाने से पेट और आंतों सहित पूरे पाचन तंत्र की सफाई होती है। यह शरीर में मौजूद जहरीले तत्वों तथा गंदगी को बाहर निकालती है।

मुल्तानी मिट्टी लगाने से भी होते हैं फायदे (Multani Mitti ke Fayde)

इस मिट्टी को केवल खाने से ही नहीं, वरन बालों तथा स्किन पर लगाने से भी फायदे होते हैं। इसमें गुलाब जल, दूध, शहद आदि मिलाकर भी चेहरे और स्किन पर लगाए जाता है। मेडिकल प्रोफेशनल्स के अनुसार इससे भी स्किन को फायदा होता है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी एवं शिक्षा के लिए है एवं किसी भी तरह से पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य, हेल्थ सिचुएशन्स या उपचार के संबंध में व्यक्तिगत मार्गदर्शन के लिए हमेशा प्रोफेशनल मेडिकल प्रेक्टिशनर या एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

Find Us on Socials

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool