Gmail Account: आपका भी Gmail अकाउंट है तो उस पर रखा डेटा तुरंत सेव करके रख लें। क्योंकि 1 दिसंबर से गूगल कई सारे Gmail Account बंद कर रहा है। गूगल इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी लागू कर रहा है। इसके तहत जीमेल, फोटो, ड्राइव डॉक्यूमेंट आदि बंद किए जाएंगे। आपको बता दें कि इसमें स्कूल और बिजनेस जगत के गूगल और जीमेल अकाउंट शामिल नहीं हैं। इतना ही नहीं बल्कि YouTube और ब्लॉगर इस पॉलिसी से बाहर रखे गए हैं।
ये Gmail Account होंगे बंद
गूगल की इस पॉलिसी के अनुसार उन यूजर्स के जीमेल अकाउंट बंद किए जाएंगे जिनको पिछले 2 साल से इस्तेमाल नहीं किया गया है। गूगल ऐसे सभी जीमेल अकाउंट को बंद करेगा फोटो और ड्राइव डॉक्यूमेंट का लंबे समय से यूज नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: Tata Tech IPO में लगा दें पैसा, चमक उठेगी किस्मत
इन Gmail Account को भी किया जाएगा बंद
इसके अलावा जिन यूजर्स ने लंबे समय से गूगल अकाउंट लॉगिन नहीं किया हैं, तो उन्हें भी बंद किया जा सकता है। यदि आप लगातार जीमेल का इस्तेमाल कर रहे हैं यानि आप एक्टिव यूजर हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं। ऐसे यूजर्स का जीमेल अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा।
गूगल ये प्रोडक्ट भी करेगा बंद
इसमें एक और खास बात ये है कि गूगल (Gmail Account) की नई पॉलिसी में स्कूल या बिजनेस जगत के गूगल और जीमेल अकाउंट को शामिल नहीं किया गया है। गूगल अपने स्वयं का प्रोडक्ट जैसे जीमेल, ड्राइव, डॉक्स, मीट, कैलेंडर और फोटो भी इसमें शामिल कर रहा है। हालांकि, गूगल ने YouTube और ब्लॉगर बंद करने की लिस्ट से बाहर रखा है।
यह भी पढ़ें: Robot Killed Human: रोबोट ने कर दिए इंसान के दो टुकड़े! बेरहम बन गई AI Technology
अपना Gmail Account डेटा सेव कर लें
यदि आपने लंबे समय से जीमेल अकाउंट यूज नहीं किया है तो आपका डेटा भी डिलीट हो सकता है। यदि आप नहीं चाहते की जीमेल अकाउंट डीएक्टिवेट होने से आपका डेटा डिलीट हो जाएं, तो 1 दिसंबर से पहले अपना जीमेल डेटा सेव कर लें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है।