PM Fasal Bima Yojana: किसानों के हित में केंद्र और राज्य सरकारें अक्सर कोई न कोई योजना लाती रहती है. ऐसी ही एक योजना है प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना. इस योजना के अंतर्गत किसान अपनी फसल के नुकसान के डर से निश्चिंत रह सकते हैं. क्योंकि सरकार इसके जरिए किसानों की मदद करती है.
कैसे लाभकारी है PM Fasal Bima Yojana
PM Fasal Bima Yojana का लाभ देशभर के किसान साथी उठा सकते है. यदि मौसम की वजह से फसल का नुकसान होता है तो सरकार मदद करेगी. सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, और कीटों और रोगों से होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: फलदार पेड़ लगाने पर सरकार देगी पैसा, Govt Scheme में करें आवेदन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के एक्स एकाउंट से एक किसान विजयावन का वीडियो पोस्ट किया गया है. साथ ही लिखा है कि, ”कभी फसलों के नुकसान का डर तो कभी मौसम की अनिश्चितता हम किसानों को घेरे रहती थी. लेकिन, जब से प्रधानमंत्री फसल बीमा का साथ मिला है तब से हम किसान और लगन-आत्मविश्वास के साथ किसानी में जुट गए हैं.
हमारे क्षेत्र में बाढ़ सबसे बड़ी समस्या है साथ ही फसलों में कीड़े लग जाना भी आम बात है. ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) हमें संबल दे रही है. मैं साल 2019 से इस योजना का लाभ उठा रहा हूं. किसान भाइयों आप भी आगे आइए…फसलों का बीमा करवाइए…फसलों के नुकसान की भरपाई पाइए -विजयावन, किसान, विद्यानापुरम, केरल”.
कभी फसलों के नुकसान का डर तो कभी मौसम की अनिश्चितता हम किसानों को घेरे रहती थी. लेकिन, जब से प्रधानमंत्री फसल बीमा का साथ मिला है तब से हम किसान और लगन-आत्मविश्वास के साथ किसानी में जुट गए हैं. हमारे क्षेत्र में बाढ़ सबसे बड़ी समस्या है साथ ही फसलों में कीड़े लग जाना भी आम बात… pic.twitter.com/u9SoUWYv6U
— Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (@pmfby) November 22, 2023
यह भी पढ़ें: Gulab ki Kheti: ऐसे लगाएं घर में गुलाब के पौधे, खिलेंगे सुंदर फूल
इस तरह कर सकते है आवेदन (PM Fasal Bima Yojana)
- यदि आप भी किसान है और इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते है तो आपको पीएम फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाना होगा.
- होम पेज खुलते ही किसान कॉर्नर पर जाए.
- इसके बाद मोबाईल नंबर से लॉग इन करें.
- इसके बाद अपनी सभी जरुरी जानकारी भरें.
- अंत में अपने आवेदन को सबमिट कर दें.