फलदार पेड़ लगाने पर सरकार देगी पैसा, Govt Scheme में करें आवेदन

Sandeep Mehra
3 Min Read

Find Us on Socials

Govt Scheme: देशभर में किसानों के लिए राज्य और केंद्र सरकारें कोई न कोई योजनाएं लाती रहती है. किसानों के हित में अब एक और फैसला लिया गया है. अब किसानों के लिए शुष्क बागवानी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के माध्यम से आंवला, बेल, नींबू और कटहल के पेड़ लगाने पर किसानों को सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी.

29 नवंबर से इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिहार सरकार (Govt Scheme) द्वारा इसके लिए पहल की गई है. इसके तहत बिहार के 7 जिले गया, जमुई, मुंगेर, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास के किसानों को फायदा मिलेगा. उन्हें फलों की बागवानी के लिए सब्सिडी मुहैया कराई जा रही है. लेकिन इसके लिए आवेदन जरुर करना होगा.

यह भी पढ़ें: Gende Ki Kheti: घर में गेंदा लगाए, सरकार से 28000 रुपए पाएं

बिहार कृषि विभाग (Govt Scheme) ने पोस्ट कर दी जानकारी

फलों की बागवानी पर दी जा रही सब्सिडी (Govt Scheme) को लेकर बिहार कृषि विभाग ने एक्स पर पोस्ट की है. पोस्ट में लिखा है कि, ”फसल विविधीकरण योजना अंतर्गत शुष्क बागवानी कार्यक्रम में आंवला, नींबू, बेल और कटहल के लिए ऑनलाइन आवेदन http://horticulture.bihar.gov.in पर 29 नवंबर से शुरू”.

कितनी दी जाएगा सब्सिडी

यह भी जान लेते है कि आखिरकार किसानों को कितनी सब्सिडी सरकार (Govt Scheme) द्वारा प्रदान की जाएगी. बता दें कि सरकार (Govt Scheme) ने सीधे 50 फीसदी सब्सिडी देने का ऐलान किया है. किसानों को यह भी ध्यान रखना होगा कि उन्हें कम से कम 05 पौधों से लेकर चार हेक्टेयर की खेती करनी ही होगी. तब ही सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Gulab ki Kheti: ऐसे लगाएं घर में गुलाब के पौधे, खिलेंगे सुंदर फूल

यह है आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदन के लिए सबसे पहले बागवानी विभाग (Govt Scheme) की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in पर जाए.
  • अब होम पेज पर उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग, बिहार नजर आएगा. इसमें Online Portal विकल्प चुने.
  • इसके बाद नया पेज ओपन होने पर शुष्क बागवानी कार्यक्रम के लिए आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • पुनः एक नया पेज खुलेगा. जिसमें योजना से जुड़ी नियम और शर्तें होगी. उन्हें ध्यान से पढ़ें. इसके बाद सहमत वाला विकल्प चुने.
  • सहमति देने के बाद आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा. इसमें मांगी गई सभी तरह की जानकारियों को दर्ज करें. जरुरी दस्तावेज भी संलग्न करें.
  • यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सबमिट बटन दबा दें. आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
  • बता दें कि सब्सिडी की राशि किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए भेजी जाएगी.

Find Us on Socials

Share This Article
6 वर्ष से अधिक समय से डिजिटल मीडिया में सक्रिय हूं. मेरी इस यात्रा का आरंभ अगस्त 2017 में हुआ था. लिखने का शौक शुरु से ही रहा है. कुछ कविताएं, शेर और मुक्तक भी लिखे है. यही शौक मुझे मीडिया जगत में ले आया. Newstracklive.Com, Ghamasan.Com, Vande Bharat News और Newstrend.News जैसे संस्थान के साथ काम करने का अवसर मिला. अब MorningNewsIndia.in और MorningNewsIndia.Com के साथ जुड़कर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति, क्रिकेट, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल आदि विषयों पर लिखने में रुचि है. वहीं अन्य विषयों पर भी लेखन का अनुभव है.
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool