Money Plant: Money Plant कई लोगों के लिए सिर्फ एक आम पौधा होता है. अन्य पौधों की तरह हरी पत्तियां इसमें भी है. हालांकि मनी प्लांट आपकी किस्मत के बंद पड़े तालों को खोल सकता है. इसके नाम में ही पैसा है और असल में भी यह लोगों को समृद्ध बनाने का काम करता है.
यह भी पढ़ें: Gende Ki Kheti: घर में गेंदा लगाए, सरकार से 28000 रुपए पाएं
Money Plant से होगा क्या फायदा
मनी प्लांट हर किसी के घर में होता है. इसे लोग सकारात्मकता और धन समृद्धि के प्रतीक के रुप में देखते है. हालांकि इसे लगाने का सही तरीका भी आपको पता हो नाचाहिए. आइए जानते है घर में किस तरह से मनी प्लांट लगाया या रखा जाना चाहिए जिससे कि आपको कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होगी.
किस दिशा में लगाए Money Plant
सबसे पहले जानते है कि मनी प्लांट किस दिशा में लगाए. इसे घर के दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ होगा. इस दिशा में मनी प्लांट को लगाने से धन समृद्धि और सम्मान में वृद्धि होती है. ध्यान रहे कि मनी प्लांट को हमेशा घर के भीतर ही लगाए. ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. इस पौधे को बाहर न लगाया जाए.
यह भी पढ़ें: Gulab ki Kheti: ऐसे लगाएं घर में गुलाब के पौधे, खिलेंगे सुंदर फूल
Money Plant के लिए ध्यान रखें ये बातें
यदि आपने अपने घर में मनी प्लांट लगाया है तो आपको कुछ बातें जरूर ध्यान रखनी चाहिए. मनी प्लांट की साफ़-सफाई नियमित तौर पर करें. मनी प्लांट के आस-पास किसी दूसरे पौधे को न लगाए. ऐसा करने से शुक्र देव नाराज हो जाते है. जिससे कि आपको कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.