Chhath Puja के मौके पर पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है। इसके तहत छठ महापर्व के दौरान LPG Cylinder की कीमतें कम की गई हैं। एलपीजी सिलेंडर की कीमतें दिल्ली से मुंबई तक कम हुई है। लेकिन आपको बता दें कि हालांकि, यह राहत कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर दी गई। कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये से ज्यादा की कटौती की है।
Chhath Puja के मौके पर दिया तोहफा
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली 1 नवंबर 2023 को 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1833.00 रुपये थी। अब 16 नवंबर 2023 को यह घटकर 1755.50 रुपये रह गई।
देश के चार महानगरों में 19 किलोग्राम सिलेंडर की नई कीमत
दिल्ली में 1755.50 रुपये
कोलकाता में 1885.50 रुपये
मुंबई में 1728.00 रुपये
चेन्नई में 1942.00 रुपये
यह भी पढ़े: Crypto Trading से कमाएं पैसे, ऐसे खरीदें और बेचें Cryptocurrency
घरेलू LPG Cylinder की कीमतें स्थिर
आपको बता दें कि 14 किलोग्राम वाले घरेलू LPG Cylinder की कीमतें स्थिर हैं। सरकार की तरफ से इसी साल 30 अगस्त को घरेलू एपलीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी गई थी। आपको बता दें कि इन लाभार्थियों को 100 रुपये का और फायदा दिया गया था। अभी आम ग्राहकों के लिए 14.2 किलोग्राम LPG Cylinder दिल्ली में 903 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का है।