15 हजार में खरीदें 90 हजार का Laptop, ऐसे उठाए Cheapest Laptop का फायदा

Sandeep Mehra
2 Min Read

Find Us on Socials

Cheapest Laptop: यदि आप कोई सस्ता लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही है. इसके माध्यम से आपको बहुत ही कम दाम में लैपटॉप मिल जाएगा. आपके लिए हम एक लैपटॉप लाए है जो सस्ते स्मार्टफोन से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है.

90 हजार का लैपटॉप 15 हजार में खरीदें

यह HP ब्रांड का Refurbished लैपटॉप है. इसकी वास्तविक कीमत 89 हजार 999 रूपये है. हालांकि छूट के बाद यह सिर्फ 14 हजार 899 रुपये में मिल रहा है. कंपनी इस लैपटॉप को 83 फीसदी यानी कि 75 हजार 100 रूपये भारी भरकम की छूट पर बेच रही है.

यह भी पढ़ें: Tecno Spark GO 2024 जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स तगड़े, कीमत भी कम

कहां से खरीद सकते हैं यह लैपटॉप (Cheapest Laptop)

HP Chromebook 13 G1 (Cheapest Laptop) को कंपनी काफी सस्ते में बेच रही है. इसमें कई दमदार फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे. यह काफी महंगा है लेकिन आपके लिए काफी सस्ता सौदा हो सकता है. इस लैपटॉप को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं. यह EMI पर भी उपलब्ध है.

जानिए HP Chromebook (Cheapest Laptop) के फीचर्स

90 हजार रुपये कीमत वाला यह लैपटॉप कई ख़ास फीचर्स से लैस है. इसमें यूजर्स को 13.3 इंच की FHD डिस्प्ले दी जा रही है. यह 6th Gen Intel Core m5 FHD Thin & Light Laptop है. क्रोम OS पर आधारित इस डिवाइस में वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए मौजूद है.

यह भी पढ़ें: 22 हजार में खरीदें 1 लाख का Smart Tv, जल्द बंद हो जाएगी सेल

डिलीवरी भी होगी फ्री

न केवल आपको काफी सस्ते दाम (Cheapest Laptop) में यह लैपटॉप मिल रहा है बल्कि अमेजन से इसे खरीदने पर आपको डिलीवरी भी फ्री मिल रही है. यानी कि घर तक लैपटॉप पहुंचाने के लिए कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा.

Find Us on Socials

Share This Article
6 वर्ष से अधिक समय से डिजिटल मीडिया में सक्रिय हूं. मेरी इस यात्रा का आरंभ अगस्त 2017 में हुआ था. लिखने का शौक शुरु से ही रहा है. कुछ कविताएं, शेर और मुक्तक भी लिखे है. यही शौक मुझे मीडिया जगत में ले आया. Newstracklive.Com, Ghamasan.Com, Vande Bharat News और Newstrend.News जैसे संस्थान के साथ काम करने का अवसर मिला. अब MorningNewsIndia.in और MorningNewsIndia.Com के साथ जुड़कर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति, क्रिकेट, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल आदि विषयों पर लिखने में रुचि है. वहीं अन्य विषयों पर भी लेखन का अनुभव है.
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool