Volvo EM90 Electric MiniVan: इलेक्ट्रिक कार, बाइक्स और स्कूटर के बारे में आपने खूब सुना होगा। लेकिन आज हम आपको रुबरु करवा रहे हैं एक इलेक्ट्रिक मिनीवैन से। यह मिनीवैन वॉल्वो कंपनी की है। इसमें एक साथ पूरा परिवार सफ़र कर सकता है।
Geely ने बनाई Volvo EM90 Electric Minivan
Volvo EM90 Electric Minivan को वॉल्वो के मिनी ब्रांड Geely ने तैयार किया है। बता दें कि फिलहाल इसे कंपनी ने चीन में ही पेश किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक मिनीवैन साल 2025 तक उतर सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत की पहली Aluminium Electric Bike लॉन्च, एक बार में चलेगी 221 KM
Volvo Electric Minivan के फीचर्स
यह इलेक्ट्रिक मिनीवैन कई ख़ास फीचर्स से लैस है। यह वॉल्वो की पहली ऐसी गाड़ी है जिसमे पीछे के दरवाजे स्लाइड होकर खुलेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से गाड़ी में अल्ट्रासोनिक रडार को शामिल किया गया है। इसमें 15.4-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है जबकि छत पर लगी स्क्रीन का आकार 15.6-इंच है।
एक चार्ज में चलेगी 738 किलोमीटर
वॉल्वो की यह चीन में पेश हो चुकी इलेक्ट्रिक कार एक चार्ज में 738 किलोमीटर का सफ़र तीन करने में सक्षम है। इसमें कंपनी ने 116 kWh बैटरी दी है। यह बैटरी 10 से 30 मिनट के भीतर 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी। 6 सीटों वाली यह गाड़ी बड़े परिवार के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
यह भी पढ़ें: रात को चमक उठेगी Car Headlight, अपनाएं ये खास टिप्स
94 लाख रु से ज्यादा है है कीमत
अब बात करते है साल 2025 तक भारत में पेश होने वाली Volvo EM90 Electric MiniVan की कीमत के बारे में। यह कार कई आधुनिक तकनीक से लैस है। इसकी कीमत 114,000 अमेरिकी डॉलर रखी गई है जो कि भारतीय मुद्रा में 94.75 लाख रुपये तक होती है।