Car Headlight एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट जो उसके लिए आंखों की तरह काम करती हे। ऐसे कार हेडलाइट की सही तरीके से केयर करना जरूरी है। कार की हेडलाइट्स सही नहीं होने पर दुर्घटना हो सकती है। ऐसे रात को सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए चकाचक हेडलाइट्स सही होना बहुत जरूरी है। ऐसे में कुछ ऐसे टिप्स हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी कार की हेडलाइट्स को चमका सकते हैं। तो आइए जानते हैं..
Car Headlight डेली चेक करें
कार हेडलाइट को रोजाना चेक करना चाहिए। क्योंकि आपकी कार की हेडलाइट किसी कारणवश डिम हो गई हैं या कम हो गई तो उन्हें तुरंत बदलें। इस बात का भी ख्याल रखें कि लेडलाइट की लो-बीम और हाई-बीम ठीक ढंग से काम कर रही है या नहीं।
Car Headlight क्लीन करें
कार हेडलाइट पर जमी धूल और गंदगी से उसकी रोशनी कम हो सकती है। इस वजह से डेली हेडलाइट्स साफ करें। हेडलाइट्स को सॉफ्ट कपड़े साफ करें। साथ आप टूथब्रश से भी इसें साफ कर सकते हैं।
हेडलाइट्स का एलाइनमेंट सही रखें
Car Headlight का एलाइनमेंट भी बहुत जरूरी है। इसकी वजह से सड़क पर उचित रोशनी पहुंचती है। यदि हेडलाइट्स का अलाइनमेंट सही नहीं होगा तो लाइट थ्रो सड़क के किनारे या दूसरी गाड़ियों पर जाएगा।
हेडलाइट बल्ब बदलवाते रहें
Car Headlight बल्क समय—समय पर खराब होते रहते हैं। यदि बल्ब कम रोशनी दे रहा है तो उसें तुरंत बदलवाएं। कार में हमेशा सही बल्ब ही लगवाएं।
यह भी पढ़े: MG Cars लेने का सबसे बढ़िया मौका, मिल रही 2.10 लाख की छूट
धूप से बचाकर रखें हेडलाइट्स
कार हेडलाइट्स को धूप से नुकसान पहुंचता है। इस वजह से कार को छाया में ही पार्क करें। क्योंकि धूप की हानिकारक किरणें हेडलाइट्स की सरफेस फेड कर देती हैं।