MG Cars लेने का सबसे बढ़िया मौका, मिल रही 2.10 लाख की छूट

Anil Jangid
3 Min Read
MG Cars Discount Offer on Hector and Gloster

Find Us on Socials

अगर आप भी MG Cars के फेन हैं और बढ़िया सी कोई कार लेना चाहते हैं तो यही मौका है। क्योंकि एमजी मोटर भी अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। कंपनी की तरफ से अपनी एस्टोर, जेडएस ईवी, हेक्टर, ग्लोस्टर और कॉमेट ईवी सहित लगभग सभी कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

MG Hector और Gloster पर ऑफर

MG Cars की बात करें तो कंपनी तरु से फ्लैगशिप एसयूवी ग्लॉस्टर के सभी वेरिएंट्स पर 1.35 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर दिए जा रहे हैं। इस पर 50000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 50000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर शामिल है।

हेक्टर और हेक्टर प्लस पर छूट

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस के सभी वेरिएंट्स पर खास एनिवर्सरी प्राइस पर ऑफर है। इसके अलावा ग्राहकों को 50000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 20000 रुपये के लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। इस कार के एंट्री-लेवल स्टाइल मैनुअल वेरिएंट पर 25,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े: कारों की कुंडली खोल देता है BNCAP, देखें कैसे

MG Astor पर डिस्काउंट ऑफर

MG Astor पर 2.10 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इस कार के सभी वेरिएंट्स पर 50000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 20000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 10000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। साथ ही वेरिएंट्स बेस पर 25,000 रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक के कंज्यूमर ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

MG ZS EV और Comet EV पर छूट

कंपनी की तरफ से ZS EV स्पेशल एनिवर्सरी प्राइस पर उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही 50000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है। इसके अलावा ZS EV के Excite वेरिएंट पर 50,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर भी उपलब्ध है। जबकि, कॉमेट EV पर 20000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

Find Us on Socials

Share This Article
मैंने 2023 में मॉर्निंग न्यूज इंडिया ज्वॉइन किया है। मैं डिजिटल मीडिया कंटेंट विभाग में 15 सालों से एक्टिव हूं। डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर मैं 3 साल cardekho.com, 10 साल से ज्यादा patrika.com के लिए काम कर चुका हूं। अब morningnewsindia.in पर कंटेंट हेड के तौर पर कार्यरत हूं। मेरी विशेष रूचि हर कैटेगरी की स्पेशल न्यूज बनाने में हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool