BNCAP कारों की पूरी कुंडली खोलकर रख देता है।
यह क्रैश टेस्ट रिपोर्ट कारों की मजबूती बताता है।
भारत में अब BNCAP कारों की मजबूती बता रहा है।
ग्लोबल स्तर पर NCAP कारों की मजबूती बताती है।
NCAP करीब 2.5 करोड़ रूपये में क्रैश टेस्ट करती है।
BNCAP सिर्फ 60 लाख में क्रैश टेस्ट कर रही है।
BNCAP को 30 कारों के टेस्टिंग रिक्वेस्ट मिल चुकी है।
यह रेटिंग 0 से 5 के बीच स्टार्स के तौर पर दी जा रही है।
सरकार ने इसके लिए लोगो और स्टीकर लॉन्च किया है।
लोगो और स्टीकर का यूज वाहनों पर किया जाएगा।