Reliance Jio Laptop के क्षेत्र में भी अपनी बादशाहत बनाने जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी अब करीब 15 हजार रुपये की कीमत में यूजर्स के लिए Laptop लाने वाले हैं। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने इसे लेकर जानकारी साझा की है।
इन कंपनियों से चल रही है Jio Laptop के लिए बात
सस्ता लैपटॉप बाजार में लाने के लिए रिलायंस जियो दिग्गज लैपटॉप निर्माता कंपनियों HP, Acer, Lenovo से बातचीत कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ महीनों में रिलायंस जियो अपना JioCloud laptop बाजार में पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें: कम कीमत में Best Laptop लेना है तो इन 5 को देखें, धांसू है फीचर्स
‘डंब टर्मिनल’ होगा लैपटॉप
रिलायंस जियो का यह लैपटॉप ‘डंब टर्मिनल’ होगा। जबकि स्टोरेज फंक्शंस जियो क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित होंगे। लैपटॉप के अन्य फीचर्स का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
15,000 रूपये होगी कीमत
रिलायंस जियो के JioCloud laptop की कीमत करीब 15 हजार रूपये हो सकती है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि, “लैपटॉप की कॉस्ट इसके मेमोरी, प्रोसेसिंग पावर और चिपसेट जैसे हार्डवेयर पर निर्भर करती है। हार्डवेयर की अधिक कैपेसिटी से कॉस्ट के साथ ही बैटरी की पावर भी बढ़ती है। हम इन सभी को हटा रहे हैं और लैपटॉप की पूरी प्रोसेसिंग को जियो क्लाउड में बैक एंड पर किया जाएगा”।
यह भी पढ़ें: Laptop Gift करना है तो ये 4 हैं बेस्ट
यूजर्स को मिलेगा मंथली सब्सक्रिप्शन
Jio न केवल अपने यूजर्स के लिए सस्ता लैपटॉप ला रही है बल्कि कंपनी यूजर्स को मासिक सदस्यता की सुविधा भी देगी।