Realme GT 5 Pro इस दिन होगा लॉन्च, सबसे ख़ास होंगे ये फीचर्स

Sandeep Mehra
2 Min Read

Find Us on Socials

Realme GT 5 Pro: शानदार स्मार्टफोन कंपनी Realme अपना नया फोन Realme GT 5 Pro लॉन्च करने जा रही है। इस फोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो गया है। साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में भी पता चल गया है।

दिसंबर में हो रहा है लॉन्च

Realme अपने नए फोन को इस साल के अंतिम माह में पेश करने जा रही है। रिपोर्ट्स की माने तो यह स्मार्टफोन 7 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने Weibo पर पोस्ट करके इसकी लॉन्चिंग का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: तुरंत सेव करें अपना डेटा, गूगल बंद कर रहा Gmail Account

100W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

Realme GT 5 Pro के स्पेसिफिकेशन का खुलासा तो नहीं हो सका है हालांकि यह जानकारी जरुर सामने आई है कि यह फोन बाजार में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ एंट्री ले रहा है। फोन 5,400mAh की बैटरी के साथ आ सकता है लेकिन कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

6.78 इंच के 1.5K डिस्प्ले के साथ आएगा फोन

Realme के इस नए स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro की डिस्प्ले को लेकर पहले ही जानकारी सामने आ चुकी थी। बताया जा रहा है कि यह फोन 6.78 इंच के 1.5K डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं फोन की स्टोरेज 1TB बताई जा रही है। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि फोन कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगी iPhone 16 सीरीज, फीचर्स हुए लीक

कितनी हो सकती है Realme GT 5 Pro की कीमत

Weibo पोस्ट के माध्यम से कंपनी ने अपने नए फोन की सिर्फ एक झलक दिखाई है। फोन की लॉन्चिंग से कुछ दिनों पहले इसकी कीमत के बारे में भी लोग जानना चाहते है हालांकि Realme ने अब तक इस आगामी फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

Find Us on Socials

Share This Article
6 वर्ष से अधिक समय से डिजिटल मीडिया में सक्रिय हूं. मेरी इस यात्रा का आरंभ अगस्त 2017 में हुआ था. लिखने का शौक शुरु से ही रहा है. कुछ कविताएं, शेर और मुक्तक भी लिखे है. यही शौक मुझे मीडिया जगत में ले आया. Newstracklive.Com, Ghamasan.Com, Vande Bharat News और Newstrend.News जैसे संस्थान के साथ काम करने का अवसर मिला. अब MorningNewsIndia.in और MorningNewsIndia.Com के साथ जुड़कर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति, क्रिकेट, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल आदि विषयों पर लिखने में रुचि है. वहीं अन्य विषयों पर भी लेखन का अनुभव है.
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool