RBI की बड़ी चेतावनी, इन लिंक्स पर न करें क्लिक, वरना हो जाओगे बर्बाद

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

RBI : रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) अक्सर ही लोगों को किसी न किसी चीज के लिए जागरुक या सचेत करते रहता है. अब एक बार फिर से आरबीआई ने लोगों को बड़ी चेतावनी दी है. RBI की ओर से साइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आइए जानते है कि इसमें रिजर्व बैंक ने क्या कहा है.

यह भी पढ़ें: RBI ने 5 लाख तक बढ़ाई UPI पेमेंट लिमिट, रेपो रेट पर भी खेला बड़ा दांव

लोगों को दी बड़ी चेतावनी

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी की गई यह चेतावनी हर किसी के लिए है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का कहना है कि लोन माफी को लेकर कई तरह के विज्ञापन सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे है जो कि फर्जी है. इससे लोग फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे है. आरबीआई ने लोगों से इससे बचने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: RBI ने लागू किए नए नियम, अब लाखों बैंक ग्राहकों पर पड़ेंगे भारी

फर्जी लिंक पर न करें क्लिक

आज कल फर्जीवाड़े का नया तरीका है लिंक्स. किसी लिंक पर क्लिक करने से लोगों के बैंक खाते खाली हो जाते है. आरबीआई ने उन सभी लोगों को चेताया है जिनके पास बैंक एकाउंट है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कई तरह के वेब लिंक साझा या वायरल हो रहे हैं जिन पर क्लिक न करें.

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1733397354911592586

 

RBI ने जारी नहीं किए विज्ञापन

कई तरह के लोन माफी विज्ञापन वायरल होने के बाद इस मामले पर खुद रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को सामने आना पड़ा है. सच्चाई बताते हुए आरबीआई ने कहा है कि हमारी तरफ से कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है. इसमें कानूनी शुल्क भी मांगा जा रहा है. यह सिर्फ एक फर्जीवाड़ा है. आरबीआई ने लोगों को इस जाल में न फंसने की सलाह दी है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, इस तरह की जानकारी के लिए आप बैंक के ब्रांच में ही संपर्क करें.

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool