RBI : रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) अक्सर ही लोगों को किसी न किसी चीज के लिए जागरुक या सचेत करते रहता है. अब एक बार फिर से आरबीआई ने लोगों को बड़ी चेतावनी दी है. RBI की ओर से साइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आइए जानते है कि इसमें रिजर्व बैंक ने क्या कहा है.
यह भी पढ़ें: RBI ने 5 लाख तक बढ़ाई UPI पेमेंट लिमिट, रेपो रेट पर भी खेला बड़ा दांव
लोगों को दी बड़ी चेतावनी
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी की गई यह चेतावनी हर किसी के लिए है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का कहना है कि लोन माफी को लेकर कई तरह के विज्ञापन सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे है जो कि फर्जी है. इससे लोग फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे है. आरबीआई ने लोगों से इससे बचने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: RBI ने लागू किए नए नियम, अब लाखों बैंक ग्राहकों पर पड़ेंगे भारी
फर्जी लिंक पर न करें क्लिक
आज कल फर्जीवाड़े का नया तरीका है लिंक्स. किसी लिंक पर क्लिक करने से लोगों के बैंक खाते खाली हो जाते है. आरबीआई ने उन सभी लोगों को चेताया है जिनके पास बैंक एकाउंट है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कई तरह के वेब लिंक साझा या वायरल हो रहे हैं जिन पर क्लिक न करें.
https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1733397354911592586
RBI ने जारी नहीं किए विज्ञापन
कई तरह के लोन माफी विज्ञापन वायरल होने के बाद इस मामले पर खुद रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को सामने आना पड़ा है. सच्चाई बताते हुए आरबीआई ने कहा है कि हमारी तरफ से कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है. इसमें कानूनी शुल्क भी मांगा जा रहा है. यह सिर्फ एक फर्जीवाड़ा है. आरबीआई ने लोगों को इस जाल में न फंसने की सलाह दी है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, इस तरह की जानकारी के लिए आप बैंक के ब्रांच में ही संपर्क करें.
RBI Cautions against unauthorised campaigns on Loan waiverhttps://t.co/OJIq2TCm2A
— ReserveBankOfIndia (@RBI) December 11, 2023