शुक्रवार को मौद्रिक समिति में लिए गए निर्णयों को लेकर आरबीआई गवर्नर ने जानकारी दी.
इस दौरान UPI पेमेंट को लेकर भी बड़ा कदम उठाया गया है.
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने UPI पेमेंट से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है.
UPI से आज के समय में हर कोई पेमेंट करता है.
UPI से अभी तक एक लाख रुपये तक का लेन देन ही किया जा सकता था.
हालांकि अब शिक्षा और हेल्थ केयर क्षेत्र में 5 लाख रुपये तक लिमिट बढ़ा दी गई है.
निश्चित तौर पर आरबीआई की इस पहल से डिजिटल पेमेंट में और अधिक इजाफा होगा.
बता दें कि UPI की मदद से कहीं भी, कभी भी, किसी भी समय पेमेंट किया जा सकता है.
आरबीआई द्वारा यह भी बताया गया है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
फिलहाल रेपो रेट 6.5 फीसदी ही है और रेपो रेट स्थिर रखी गई है.