Maruti Suzuki eVX: जल्द ही मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार दस्तक देने वाली है. इसकी लॉन्चिंग को लेकर खबरें है कि यह कार साल 2024 की शुरुआत में ही आ जाएगी. इसमें कई दमदार और ख़ास फीचर्स देखने को मिलेंगे. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.
2023 ऑटो एक्सपो में नजर आ चुकी है Maruti Suzuki eVX
Maruti Suzuki eVX इलेक्ट्रिक कार को 2023 ऑटो एक्सपो में देखा जा चुका है. इसे तब ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था. इसके बाद से ही इसकी लॉन्चिंग को लेकर बातचीत हो रही है. जल्द ही कंपनी लोगों का यह इंतजार खत्म करने वाली है.
यह भी पढ़ें: जल्द आएगी Cheapest Tesla Car, कंपनी लगाएगी नया प्लांट
550Km तक की है रेंज
Maruti Suzuki eVX की रेंज को लेकर काफी चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह गाड़ी 450 से 550 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी. इसमें मारुति सुजुकी 60 किलोवाट ली-आयन बैटरी पैक दे सकती है. इसमें दो बैटरी विकल्प दिए जाने की संभावना है.
नई कार का डिजाइन
इसका डिजाइन काफी अलग और ख़ास होगा. बताया जा रहा है कि कार में हॉरीजोंटल LED लाइट बार दिए जाएंगे. इसके अलावा शार्क फिन एंटीना, स्लोव टैरिस और हाई-माउंटेड स्टॉप लैम्प की सुविधा भी इस इलेक्ट्रिक कार में दी जा सकती है. कार की चौड़ाई 1,800 mm, ऊंचाई 1,600 mm और लंबाई लगभग 4,300 mm तक हो सकती है. इसके टायर 17-इंच के एलॉय व्हील हो सकते है.
यह भी पढ़ें: यह कंपनी दे रही 3 लाख तक डिस्काउंट, जल्दी खरीदें धांसू Bikes
कितनी हो सकती है कीमत
मारुति सुजुकी eVX भारतीय बाजार में टाटा कर्व ईवी, होंडा एलिवेट ईवी, किआ सेल्टोस ईवी आदि से मुकलाबला करेगी. इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो आधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.