भारतीय बाजार में एक शानदार फोन ने दस्तक दे दी है. इस फोन का नाम है Redmi 13C 5G. Redmi 13C 5G कई ख़ास फीचर्स से लैस है. Redmi 13C 5G आते ही डिस्काउंट में बेचा जा रहा है. फोन की सेल भी शुरू हो चुकी है. यह फोन अमेजन इंडिया, Mi.com और शाओमी रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. आइए इसके डिस्काउंट और फीचर्स के बारे में जानते है.
Redmi 13C 5G पर कितनी छूट
Redmi 13C 5G को भारत में अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है. 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹10,999, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹12,499 और 8GB + 256GB की कीमत ₹14,499 रखी गई है. इस फोन को खरीदने पर पेमेंट आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से किया जाता है तो 1 हजार रूपये की छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें: आधे से भी कम कीमत में खरीदें iPhone 14, ये है पूरा ऑफर
Redmi 13C 5G फीचर्स
Redmi 13C में कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी दी है. यह 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, डुअल सिम सपोर्ट, 5G क्षमता, जीएनएसएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी सुबुइधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें: इस iPhone पर 10 हजार का डिस्काउंट! यहां से खरीदने पर होगा फायदा
50MP का है कैमरा
फोन में रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है. इसकी डिस्प्ले 6.74 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले में ड्यूड्रॉप नॉच है. यह नया फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर से लैस है. तीन वेरिएंट में पेश हुए इस फोन में रैम LPDDR4x है और स्टोरेज UFS 2.2 की दी गई है.