iPhone: Apple का iPhone खरीदने का हर किसी का सपना होता है. हालांकि बजट के कारण हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है. आईफोन काफी मंगे बिकते है. लेकिन अब एप्पल एक नया iPhone ला रही है जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से भी कम होने की उम्मीद है. इस आगामी आईफोन के कुछ फीचर्स भी सामने आ चुके हैं.
iPhone SE 4 को लेकर आई जानकारी
एप्पल आईफोन SE 3 को पेश कर चुकी है. हालांकि यह लोगों को इतना पसंद नहीं आया लेकिन अब आईफोन SE 4 से कंपनी ग्राहकों को चकित कर सकती है. इसके कुछ फीचर्स की भी जानकारी लीक हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इसमें टॉप पर एक नॉच होगा.
यह भी पढ़ें: आधे से भी कम कीमत में खरीदें iPhone 14, ये है पूरा ऑफर
आईफोन SE 4 को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा अजा रहा है कि इसमें 3,279mAh की ली-आयन बैटरी (मॉडल A2863) दी जा सकती है. यह बैटरी iPhone SE 3 की (1,261mAh) बैटरी से ज्यादा अच्छी सर्विस देगी.
आईफोन 14 जैसा हो सकता है डिजाइन
आईफोन SE 4 की डिस्प्ले सहित अन्य कई ख़ास फीचर्स को लेकर चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि इस आगामी आईफोन में एक OLED डिस्प्ले के अलावा एक USB-C पोर्ट भी देखने को मिलेगा. इससे बेहतर कनेक्टिविटी का अनुभव होगा. जबकि इसका डिजाइन आईफोन 14 जैसा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगी iPhone 16 सीरीज, फीचर्स हुए लीक
कुल मिलाकरआईफोन SE 4 में कई ऐसे फीचर्स होंगे जो इसे आईफोन SE 3 से अलग और ख़ास बनाएंगे. आईफोन SE 4 की कीमत को लेकर तो कुछ पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है हालांकि आपको बता दें कि आईफोन SE 4 की कीमत 50 हजार रुपये से कम ही होगी. क्योंकि आईफोन SE 3 भी इसी कीमत के अंदर आता है.