नया Gogoro Crossover इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी कभी चार्ज नहीं करनी पड़ेगी

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

ताईवानी कंपनी Gogoro ने भारत में अपना पहला और अनूठा Electric Vehicle लॉन्च कर दिया है। इस ईवी को Gogoro Crossover नाम दिया गया है और इसमें बार-बार बैटरी चार्ज करने की भी समस्या नहीं आएगी।

ये होंगे नए Gogoro Crossover के फीचर्स

अगर इस नए Electric Vehicle के फीचर्स की बात की जाए तो यह मार्केट में उपलब्ध दूसरे स्कूटर्स के मुकाबले काफी ज्यादा एडवांस होंगे। इसे “Two-Wheel SUV” भी कहा जा रहा है। इसका लुक भी बहुत ही शानदार है। इसमें सेफ्टी के हिसाब से भी कई नए फीचर्स दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 50000 रुपए से भी कम में आते हैं ये Electric Scooter, जानें फीचर्स और कीमत

गोगोरो के इस नए Electric Scooter का बैटरी सहित कुल वजन 126 किलोग्राम है और इसमें अनअटैच्ड बैटरीज दी गई है। यानि आप जब चाहें, बैटरियां खुद से रिप्लेस कर सकते हैं। स्कूटर में 1.6kWh क्षमता वाली बैटरी होंगी ताकि यूजर इसे 100 किलोमीटर तक चला सकें।

Gogoro Crossover की बैटरी नहीं करनी होगी चार्ज

कंपनी के इस नए Electric Scooter Gogoro Crossover में बैटरी चार्ज करने की समस्या नहीं है। बल्कि आपको बैटरी चार्जिंग स्टेशन पर जाकर बैटरी रिप्लेस करनी होंगी। Gogoro ने इसके लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम से बात की है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के साथ मिलकर कंपनी पूरे दिल्ली-एनसीआर में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करेगी।

यह भी पढ़ें: Royal Enfield की नई इलेक्ट्रिक बाइक HIM-E, बिना पेट्रोल दौड़ेगी बुलेट की रफ्तार

कंपनी अपने सभी ग्राहकों से मंथली मेंटेनेंस फीस लेगी। इस फीस के बाद आप Gogoro के बैटरी स्वैपिंग सिस्टम पर जाकर अपनी बैटरी बदलवा सकेंगे। आपको वहां जाकर डिस्चार्ज बैटरी देनी है और नई बैटरी को गाड़ी में लगाना है। इस तरह आपको बार-बार बैटरी चार्ज नहीं करनी होंगी।

कंपनी महाराष्ट्र में लगाएगी फैक्ट्री

Gogoro महाराष्ट्र में 1.5 बिलियन डॉलर की लागत से फैक्ट्री लगाएगी। इसके साथ ही कंपनी Swiggy और Zomato के साथ-साथ Zypp Electric से भी बात कर रही है। फिलहाल इस स्कूटर की कीमतों के बारे में घोषणा नहीं की गई है। अधिक डिटेल गोगोरो की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool