ताईवानी कंपनी Gogoro ने भारत में अपना पहला और अनूठा Electric Vehicle लॉन्च कर दिया है। इस ईवी को Gogoro Crossover नाम दिया गया है और इसमें बार-बार बैटरी चार्ज करने की भी समस्या नहीं आएगी।
ये होंगे नए Gogoro Crossover के फीचर्स
अगर इस नए Electric Vehicle के फीचर्स की बात की जाए तो यह मार्केट में उपलब्ध दूसरे स्कूटर्स के मुकाबले काफी ज्यादा एडवांस होंगे। इसे “Two-Wheel SUV” भी कहा जा रहा है। इसका लुक भी बहुत ही शानदार है। इसमें सेफ्टी के हिसाब से भी कई नए फीचर्स दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 50000 रुपए से भी कम में आते हैं ये Electric Scooter, जानें फीचर्स और कीमत
गोगोरो के इस नए Electric Scooter का बैटरी सहित कुल वजन 126 किलोग्राम है और इसमें अनअटैच्ड बैटरीज दी गई है। यानि आप जब चाहें, बैटरियां खुद से रिप्लेस कर सकते हैं। स्कूटर में 1.6kWh क्षमता वाली बैटरी होंगी ताकि यूजर इसे 100 किलोमीटर तक चला सकें।
Gogoro Crossover की बैटरी नहीं करनी होगी चार्ज
कंपनी के इस नए Electric Scooter Gogoro Crossover में बैटरी चार्ज करने की समस्या नहीं है। बल्कि आपको बैटरी चार्जिंग स्टेशन पर जाकर बैटरी रिप्लेस करनी होंगी। Gogoro ने इसके लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम से बात की है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के साथ मिलकर कंपनी पूरे दिल्ली-एनसीआर में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करेगी।
यह भी पढ़ें: Royal Enfield की नई इलेक्ट्रिक बाइक HIM-E, बिना पेट्रोल दौड़ेगी बुलेट की रफ्तार
कंपनी अपने सभी ग्राहकों से मंथली मेंटेनेंस फीस लेगी। इस फीस के बाद आप Gogoro के बैटरी स्वैपिंग सिस्टम पर जाकर अपनी बैटरी बदलवा सकेंगे। आपको वहां जाकर डिस्चार्ज बैटरी देनी है और नई बैटरी को गाड़ी में लगाना है। इस तरह आपको बार-बार बैटरी चार्ज नहीं करनी होंगी।
कंपनी महाराष्ट्र में लगाएगी फैक्ट्री
Gogoro महाराष्ट्र में 1.5 बिलियन डॉलर की लागत से फैक्ट्री लगाएगी। इसके साथ ही कंपनी Swiggy और Zomato के साथ-साथ Zypp Electric से भी बात कर रही है। फिलहाल इस स्कूटर की कीमतों के बारे में घोषणा नहीं की गई है। अधिक डिटेल गोगोरो की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं।