Bullet बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली E-Bike रिवील कर दी है।

नई ई-बाइक के कन्सेप्ट को इटली के मिलान शहर में हुए EICMA मोटर शो में प्रस्तुत किया गया।

हिमालयन 452 जैसे डिजाईन के कारण बाइक को इलेक्ट्रिक हिमालयन भी बताया जा रहा है।

एक वीडियो जारी करते हुए रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक को 'HIM-E' नाम दिया है।

अभी यह कन्सेप्ट टेस्टिंग फेज में है और इसमें लगातार अपडेशन की प्रक्रिया चल रही है।

'HIM-E' बाइक के लुक की बात करें तो इसका लुक नई हिमालयन 452 से मिलता है।

बाइक के फ्यूल टैंक में इलेक्ट्रिकल सेटअप सेट किया गया है जो बैटरी को मोटर से जोड़ता है।

फ्रंट लुक की बात करें तो एक राउंड शेप फुल LED हेडलैंप और विंडस्क्रीन दी गई है।

'HIM-E' बाइक के इंजन वाले हिस्से को पूरी तरह से कवर कर अट्रेक्टिव लुक दिया गया है।

रेगुलर अपग्रेडेशन के चलते कीमत और अन्य फीचर्स का अभी खुलासा नहीं किया गया है।