Privacy Cable: ट्रेन में हर दिन करोड़ों लोग सफ़र करते हैं. ट्रेन में लंबी यात्रा के दौरान अक्सर लोग अपना फोन भी चार्ज करते है हालांकि आपकी यह गलती आपको बर्बाद कर सकती है. दरअसल ट्रेन में फोन को चार्ज करने से आपका फोन भी हैक हो सकता है.
दरअसल आज के समय में कई तरह के स्कैम पैदा हो गए है. एक स्कैम ट्रेन में फोन चार्ज करने से भी जुड़ा हुआ है. पब्लिक चार्जिंग पोर्ट्स के इस्तेमाल से किसी का भी फोन हैक हो सकता है. हालांकि इससे बचने के तरीके भी मौजूद है. आइए जानते है कि कैसे इससे बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 10,000 से कम में Samsung Galaxy A05 लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ आ रहा फोन
जूस जैकिंग के बारे में जानिए
पहले जानते है जूस जैकिंग (Privacy Cable) के बारे में. अगर आपने जैक जैकिंग के बारे में नहीं सुना है तो आपको बता दें कि इसकी मदद से स्कैमर्स चार्जिंग पर लगे फोन को हैक कर लेते है. ट्रेन ही नहीं इस तरह का स्कैम होटल्स, एयरपोर्ट और अन्य
पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर भी होता है.
जब भी कोई यूजर फोन को इन इन्फेक्टेड पोर्ट में चार्ज के लिए लगाते है तो उसी समय हैकर्स अपने फोन में एक मैलवेयर इंस्टॉल कर लेते हैं. यहीं से शुरू हो जाता है यूजर की बर्बादी का खेल. यूजर्स से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां इसकी मदद से हैकर्स के पास पहुंच जाती है.
इस नोटिफिकेशन (Privacy Cable) पर जरूर दें ध्यान
जब भी आप किसी डाटा केबल से फोन चार्ज करते है या फिर कभी किसीलैपटॉप में केबल लगाकर फोन चार्ज करते है तो उसी समय फॉन पर एक पॉप अप नोटिफिकेशन आता है. इसमें पूछा जाता है कि, केबल का इस्तेमाल किस तरह से करना चाहते हैं. कई लोग फोन चार्जिंग का चयन करते है तो कई लोग इस पर ध्यान नहीं देते है.
यह भी पढ़ें: 50000 रुपए से भी कम में आते हैं ये Electric Scooter, जानें फीचर्स और कीमत
बचाव का एक तरीका Privacy Cable भी
आज कल इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए कंपनियों ने Privacy Cable का निर्माण शुरू कर दिया है. इस तरह की केबल से आप हैकर्स के शिकंजे में फंसने से बच सकते है. दरअसल चार्जर पर एक बटन आने लगी है इस बटन को चालू करने पर आपका डेटा ब्लॉक हो जाएगा और वो किसी हैकर के पास नहीं पहुंचेगा.