Samsung 4k Smart TV पर 16000 की छूट, एक्स्ट्रा ऑफर से भी बचाए पैसा

Sandeep Mehra
2 Min Read

Find Us on Socials

Samsung 4k Smart TV: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग टेलीविजन का भी निर्माण करती है. कंपनी के कई स्मार्ट टीवी बाजार में मौजूद है. हालांकि कंपनी अब अपने एक दमदार टीवी पर भारी भरकम छूट दे रही है. आइए जानते है वो स्मार्ट टीवी कौन सा है और इस पर कुल कितने रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Samsung 4k Smart TV पर 16,000 रुपये की छूट

सैमसंग का यह स्मार्ट टीवी है Samsung Crystal 4K Neo Series Ultra HD Smart LED TV. इस टीवी की वास्तविक कीमत 47,900 रुपये है. वहीं इसे छूट में सिर्फ 30,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर आपकी कुल बचत करीब 16 हजार रुपये हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: 22 हजार में खरीदें 1 लाख का Smart Tv, जल्द बंद हो जाएगी सेल

ये है अतिरिक्त ऑफर

लगभग 16 हजार रुपये की सीधी छूट के साथ ही इस स्मार्ट टीवी पर अन्य ऑफर का फायदा भी आप लें सकते है. इस टेलीविजन पर एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, सिटी बैंक और Onecard से पेमेंट करने पर आपको अतिरिक्त 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा.

जानिए Samsung 4k Smart TV के फीचर्स

काफी महंगा यह टीवी कई ख़ास फीचर्स से लैस है. इसमें आपको थिएटर तरह का अनुभव मिलेगा. इसकी डिस्प्ले 43 इंच की है. बता दें कि यह टीवी Dolby Digital Plus और HDR 10 प्लस सपोर्ट के साथ आता है. यह टीवी आपको मल्टिपल साउंड असिस्टेंट के साथ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 8000 में खरीदें 17000 का Smart LED TV, यहां मिल रहा तगड़ा ऑफर

इसके अलावा सैमसंग के इस 43 इंच के टीवी (Samsung 4k Smart TV) में डेडिकेटेड प्रोसेसर है. कंपनी ने यूजर्स को बेहतर साउंड क्वालिटी देने के लिए एडॉप्टिव साउंड का सिस्टम भी दिया है. वहीं अन्य फीचर्स में कंट्रास्ट इंहैंसर, PurColor और फिल्म मोड जैसे फीचर्स भी मौजूद है.

Find Us on Socials

Share This Article
6 वर्ष से अधिक समय से डिजिटल मीडिया में सक्रिय हूं. मेरी इस यात्रा का आरंभ अगस्त 2017 में हुआ था. लिखने का शौक शुरु से ही रहा है. कुछ कविताएं, शेर और मुक्तक भी लिखे है. यही शौक मुझे मीडिया जगत में ले आया. Newstracklive.Com, Ghamasan.Com, Vande Bharat News और Newstrend.News जैसे संस्थान के साथ काम करने का अवसर मिला. अब MorningNewsIndia.in और MorningNewsIndia.Com के साथ जुड़कर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति, क्रिकेट, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल आदि विषयों पर लिखने में रुचि है. वहीं अन्य विषयों पर भी लेखन का अनुभव है.
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool