Cyber Monday Sale: हजारों में मिल रहे लाखों के Laptop, खरीदने के लिए मची लूट

Sandeep Mehra
3 Min Read

Find Us on Socials

Cyber Monday Sale: ब्लैक फ्राइडे डील्स के बाद Cyber Monday Sale चर्चा में बनी हुई है. इस सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ आप लैपटॉप खरीद सकते हैं. हम आपको नीचे कुछ लैपटॉप के बारे में बता रहे है जो इस डील के तहत ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर काफी सस्ते मिल रहे हैं. आइए कुछ प्रमुख उत्पादों के बारे में जानते हैं.

Apple 2020 MacBook Air Laptop

Apple 2020 MacBook Air Laptop इस डील (Cyber Monday Sale) में काफी सस्ते दामों में उपलब्ध है. इसके दाम फिलहाल 999 यूएस डॉलर (83,314 रूपये) है. हालांकि डील में यह लैपटॉप 690 यूएस डॉलर (57,544.31 रूपये) में मिल रहा है. इस पर आपकी कुल बचत करीब 26 हजार रुपये होगी.

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE3 5G पर बंपर छूट, धड़ल्ले से खरीद रहे हैं लोग

Apple 2023 MacBook Air Laptop

Apple 2023 MacBook Air Laptop भी सेल में काफी सस्ता मिल रहा है. इसकी वास्तविक कीमत 1299 यूएस डॉलर (1,08,332.31 रूपये) है. सेल में यह 965 यूएस डॉलर (80,477.82) रुपये में उपलब्ध है. इस पर कुल बचत करीब 28 हजार रुपये होगी.

Apple 2023 MacBook Air Laptop With AppleCare+ (3 Years)

Apple 2023 MacBook Air Laptop की वास्तविक कीमत 1528 यूएस डॉलर (1,27,446 रुपये) है. इस पर 290 यूएस डॉलर (24,188 रुपये) की छूट मिल रही है. छूट के बाद इसे आप महज 1238 यूएस डॉलर (1,03,258 रुपये) में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Realme GT 5 Pro इस दिन होगा लॉन्च, सबसे ख़ास होंगे ये फीचर्स

ASUS Vivobook Go 12 L210 (Cyber Monday Sale)

ASUS Vivobook Go 12 L210 40 फीसदी छूट के साथ मिल रहा है. डिस्काउंट (Cyber Monday Sale) के बाद इसे आप 149 यूएस डॉलर (12,427 रुपये) में खरीद सकते हैं. इसकी फिलहाल वास्तविक कीमत 249 यूएस डॉलर (20,768 रुपये) है.

Microsoft Surface Pro 8-13

Microsoft Surface Pro 8-13 भी अमेजन पर इस सेल (Cyber Monday Sale) के तहत काफी कम कीमत में मिल रहा है. इसकी वास्तविक कीमत 2599 यूएस डॉलर (2,16,750 रुपये) है. इसे फिलहाल 1439 यूएस डॉलर (1,20,009 रुपये) में खरीदा जा सकता है. इस पर कुल छूट 1160 यूएस डॉलर (96,741 रुपये) मिल रही है.

 

Find Us on Socials

Share This Article
6 वर्ष से अधिक समय से डिजिटल मीडिया में सक्रिय हूं. मेरी इस यात्रा का आरंभ अगस्त 2017 में हुआ था. लिखने का शौक शुरु से ही रहा है. कुछ कविताएं, शेर और मुक्तक भी लिखे है. यही शौक मुझे मीडिया जगत में ले आया. Newstracklive.Com, Ghamasan.Com, Vande Bharat News और Newstrend.News जैसे संस्थान के साथ काम करने का अवसर मिला. अब MorningNewsIndia.in और MorningNewsIndia.Com के साथ जुड़कर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति, क्रिकेट, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल आदि विषयों पर लिखने में रुचि है. वहीं अन्य विषयों पर भी लेखन का अनुभव है.
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool