सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. पूरे देश में इन दिनों अच्छी खासी ठंड पड़ रही है. इस मौसम में वे लोग जिनके पास कार का विकल्प मौजूद है वे बाइक से घूमना फिरना बंद कर देते हैं. सर्दी के मौसम में लोग अधिकतर कार से ही घूमते हैं.
कार से सफर करने पर लोग आसानी से तेज ठंड, ओलावृष्टि आदि से बच जाते हैं. हालांकि सर्दी के मौसम पर कार से सफर करने पर कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है नहीं तो आपकी लाखों रुपये कीमत की कार खराब हो सकती है. अनदेखी पर भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Tesla Cars के हुए सबसे ज्यादा एक्सीडेंट, कारण हैरान कर देगा
टायर प्रेशर पर दें ध्यान
इस बात से तो आप भली भांति परिचित होंगे कि सर्दी आते ही कार के टायर में प्रेशर कम होने लगता है. इस वजह से टायर प्रेशर चेक करते रहे. टायर का प्रेशर कम होने का असर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस पर पड़ता है. इससे ब्रेक खराब होने का खतरा बा रहता है.
वाइपर ब्लेड का भी रखें ध्यान
अक्सर ही सर्दी के मौसम में बारिश भी आ जाती है. वहीं घना कोहरा, बर्फबारी और ओलावृष्टि आदि सफर को और चुनौतीपूर्ण बना देते है. ऐसे मौसम में वाइपर ब्लेड का काम बढ़ जाता है. कार की विंडशील्ड पर फैला पानी और जमा कोहरा इसे ही हटाना पड़ता है. अतः इसे भी समय-समय पर चेक करते रहे. जिससे कि सफर के दौरान कोई परेशानी न आए.
यह भी पढ़ें: Car Blower ले सकता है आपकी जान, ऐसे बरतें सावधानी
क्लाइटस पर भी करें गौर
चाहे सर्दी का मौसम हो या फिर अन्य कोई मौसम रात के समय में लाइट्स की जरूरत पड़ती ही पड़ती है. लेकिन सर्दी के मौसम में कई बार दिन में ही अंधेरा हो जाता है और कोहरा भी छा जाता है. ऐसे में अपनी कार की लाइट्स पर भी गौर करते रहे. खराब मौसम के चलते ठीक से दिखाई नहीं देता है. ऐसे में लाइट्स की जिम्मेदारी बढ़ जाती है.
हीटिंग सिस्टम पर भी रखें नजर
सर्दी के मौसम में हीटिंग सिस्टम का इस्तेमाल ज़्यादा होता है. इससे काफी हद तक राहत मिलती है. लेकिन इसका भी मेंटेनेंस जरूरी है. समय-समय पर कार के हीटिंग सिस्टम को भी चेक करते रहे.