अगर आप एक अच्छा और सस्ता 4G फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो JioPhone Prima 4G एक बेहतर ऑप्शन है। यह एक कीपैड वाला फोन है जो दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में काफी अलग है। हालांकि इसके फीचर्स दूसरे फोन के बजाय बहुत शानदार है। जानिए जियोफोन प्राइमा 4जी के बारे में
क्या है JioPhone Prima 4G स्मार्टफोन
हाल ही हुई Indian Mobile Congress 2023 में रिलायंस ने अपने नए 4G कीपैड फोन को डिस्प्ले किया था। इस फोन को Kai-OS प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसकी कीमत भी इतनी कम है कि गरीब से गरीब आदमी भी इस फोन को खरीद सकता है।
क्या है JioPhone Prima 4G के फीचर्स
नए प्राइमा 4जी फोन में ARM CortexTM A53 प्रोसेसर यूज किया गया है। इसकी रैम 512एमबी है। टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन डिजीटल कैमरा सहित आता है। इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह देश में प्रचलित 23 अलग-अलग भाषाओं को सपोर्ट करता है यानि आप अपनी भाषा में फोन को यूज कर सकते हैं।
YouTube में भी आ रहा AI टूल, Video देखने वालों को ये होगा फायदा
अगर इसमें मौजूद ऐप्स की बात करें तो JioPhone Prima 4G में जियो के सभी ऐप्स जैसे JioTV, Jio Cinema, JioSaavn, JioNews दिए गए हैं। साथ ही WhatsApp, Facebook और YouTube भी मिलते हैं ताकि आप सोशल मीडिया और वीडियोज का आनंद उठा सकें। अगर आप यूपीआई ऐप से पेमेंट करना चाहते हैं तो इसमें मौजूद JioPay ऐप का यूज कर सकते हैं।
क्या है नए फोन की कीमत
रिलायंस ने अपने नए स्मार्टफोन की कीमत मात्र 2,599 रुपए रखी है। जियोफोन प्राइमा 4जी को आप रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, जियोमार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स से खरीद सकते हैं। चाहे तो Amazon या रिलायंस के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं।