होली पर घर में रखी कुछ चीजों से स्किन को दुरुस्त किया जा सकता है।

घर में रोज काम में आने वाली चीजों से ​त्वचा में चमक आ सकती है।

होली पर रंगों के कारण स्किन की रंगत खो जाती है।

नारियल का तेल लगाने से भी स्किन में चमक आती है।

पेट्रोलियम जैली लगाने से भी त्चचा में आई ड्राइनैस कम होती है।

कच्चा दूध रूई में डुबोकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है।

दूध की मलाई में बेसन और हल्दी मिलकार लगाने से रंग निखरता है।

होठों पर गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर लगाने से गुलाबी ​रंग आता है।

एलोवेरा का पल्प निकालकर चेहरे पर उसका पैक लगाने से गोरापन आता है।

ये चीजें चेहरे में निखार तो लाती ही हैं, साथ में स्किन को जवान भी रखती हैं।