Honda Elevate: होंडा की एक कार इन दिनों बाजार में जमकर बवाल काट रही है. होंडा की एक कार लोगों का दिल जीत रही है. इस गाड़ी का नाम है Honda Elevate. इसे 100 दिनों के अंदर 20 हजार लोगों ने खरीदा है. आइए इसके पीछे का कारण और इसके फीचर्स जानते है.
100 दिन में बिकी 20 हजार यूनिट
20 हजार यूनिट करीब 3 माह में बिक जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण इस दमदार गाड़ी के दमदार फीचर्स ही है. गाड़ी में कोई न कोई तो ख़ास बात है तब ही लोग इसे धड़ल्ले से खरीद रहे हैं. आइए विस्तार से इस गाड़ी के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 1200KM का सफ़र, सबसे सस्ती Electric Car लॉन्च
Honda Elevate की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई
Honda Elevate का लुक भी लोगों के दिल जीत रहा है. इस गाड़ी की ऊंचाई 1650 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी और लंबाई 4312 मिमी की है. वहीं व्हीलबेस 2650 मिमी और 220 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आते है.
Honda Elevate का इंजन
Honda Elevate में कंपनी ने 1.5L i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया है. ‘अर्बन फ्रीस्टाइलर’ के साथ डिजाइन की गई इस कार का इंजन 121 पीएस की पावर और 145.1 nM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह नई गाड़ी 4 ग्रेड और 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. बता दें कि भारत में यह कार इसी साल सितंबर में लॉन्च हुई थी.
यह भी पढ़ें: जल्द आएगी Cheapest Tesla Car, कंपनी लगाएगी नया प्लांट
होंडा एलिवेट की कीमत
अब बात करते है इस कार की कीमत के बारे में. इसका टॉप वेरिएंट 11,99,900 रुपये से लेकर 15,99,900 रुपते तक में बिक रहा है. यह एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत है.