World Cup 2027 का इन 3 देशों में होगा आयोजन, देखें कब कौन जीता

Anil Jangid
3 Min Read
World Cup 2027 Me Kaha Hoga Host Countries matches

Find Us on Socials

जयपुर। ICC World Cup 2027 का आयोजन दुनिया के 3 देशों में किया जा रहा है। ये देश South Africa, Zimbabwe और Namibia है। विश्व कप 2027 का आयोजन इन तीनों ही देशों के अक्टूबर और नवंबर महीने में किया जा रहा है। इसका मतलब ये है कि वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका महाद्वीप के तीन देश मिलकर कर रहे हैं।

World Cup 2027 Calendar घोषित

ICC क्रिकेट विश्व कप 2024 एक चतुष्कोणीय एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट टूर्नामेंट के 14वें संस्करण का प्रतीक है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अक्टूबर और नवंबर 2027 के दौरान दक्षिण अफ्रीका महाद्वीप के तीन देशों दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में किया जा रहा है।

World Cup 2027 Me Kaha Hoga

विश्व कप 2027 को लेकर दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में मेजबानी को लेकर तैयारियों जोरों शोरों से चल रही है। इसके लिए अब मैच शुरू होंगे क्योंकि ICC वनडे रैंकिंग में शीर्ष 8 टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी। इसके अलाव शेष 4 स्थान पर वैश्विक क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिए निर्धारित किए जाएंगे। हालांकि, एक बात ये है कि नामीबिया द्वारा पहली बार टूर्नामेंट की सह-मेजबानी कर रहा है, लेकिन वो आईसीसी का पूर्ण सदस्य नहीं हैं।

2027 क्रिकेट विश्व कप प्रारूप ऐसा होगा

World Cup 2027 प्रतियोगिता के प्रारूप में 2 समूह होंगे, जिनमें से प्रत्येक में 7 टीमें होंगी। प्रत्येक समूह से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स चरण में आगे बढ़ेंगी, उसके बाद अंतिम विजेता का निर्धारण करने के लिए सेमीफाइनल और फाइनल आयोजित कराया जाएगा। ग्रुप चरण में, प्रत्येक टीम अपने-अपने ग्रुप में अन्य सभी पक्षों से एक बार भिड़ेगी, यह प्रारूप 2003 संस्करण की याद दिलाता है। 2027 संस्करण पॉइंट कैरी फॉरवर्ड (पीसीएफ) के एक संशोधित संस्करण को फिर से पेश करेगा जो कि एक प्रणाली है जो पहले 1999 संस्करण में यूज की गई थी।

यह भी पढ़े: World Cup 2027 में खेलेगी यह नई भारतीय टीम, इन 15 खिलाड़ियों का दावा मजबूत

अब तक ये टीमें जीत चुकी हैं World Cup

आपको बता दें कि विश्व कप 2023 ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की यह 6 एकदिवसीय विश्व कप जीत है। हम आपको बता रहे हैं कि कौनसी टीम कब और कितने विश्वकप जीत चुकी है।

1975 — वेस्ट इंडीज
1979 — वेस्टइंडीज़
1983 — भारत
1987 — ऑस्ट्रेलिया
1992 — पाकिस्तान
1996 — श्रीलंका
1999 — ऑस्ट्रेलिया
2003 — ऑस्ट्रेलिया
2007 — ऑस्ट्रेलिया
2011 — भारत
2015 — ऑस्ट्रेलिया
2019 — इंग्लैंड
2023 — ऑस्ट्रेलिया

Find Us on Socials

Share This Article
मैंने 2023 में मॉर्निंग न्यूज इंडिया ज्वॉइन किया है। मैं डिजिटल मीडिया कंटेंट विभाग में 15 सालों से एक्टिव हूं। डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर मैं 3 साल cardekho.com, 10 साल से ज्यादा patrika.com के लिए काम कर चुका हूं। अब morningnewsindia.in पर कंटेंट हेड के तौर पर कार्यरत हूं। मेरी विशेष रूचि हर कैटेगरी की स्पेशल न्यूज बनाने में हैं।
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool