Portable Cooler: गर्मियां आने वाली है। ऐसे में अगर आप भी कोई नया कूलर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसी समय खरीद ले। क्योंकि भरी गर्मी में कूलर महंगे हो जाते हैं। फिलहाल बारिश के कारण सर्दी दुबारा आ गई है, तो कूलर की डिमांड कम हो गई है। इस टाइम कूलर और एसी की डिमांड बहुत कम है। आज हम आपको ऐसे छोटू कूलर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनकी डिमांड समर में बहुत ज्यादा रहती है और इन्हें ऑर्डर करना भी सरल है। Portable Cooler की कीमत भी कम रहती है औऱ ये जगह भी कम घेरता है।
यह भी पढ़ें: AI Tool ने दी धमकी, कहा- ‘मेरी पूजा करो, मेरी आज्ञा मानो वरना ठीक नहीं होगा’
Nutts Cooler
नट्स कूलर सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट कूलर है। आप इसे काम करते हुए डेस्क पर आसानी से फिट कर सकते हैं। इसलिए इसे नट कूलर का नाम दिया गया है। इसमें एक छोटा सा वॉटर टैंक दिया गया है। वॉटर टैंक में पानी भरे औऱ एक बार ऑन होने के बाद ये छोटू कूलर मस्त ठंडी हवा देना शुरू कर देगा। ये मिनी कूलर महज 399 रुपए में आपका हो जाएगा।
JAIN Cooling Fan
ये भी एक ज्यादा बिकने वाला पोर्टेबल कूलर है और लोग इसे काफी खरीदते हैं। इस Portable Cooler को आप घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। गर्मियों के लिए ये Portable Cooler एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है। इस Portable Cooler की खासियत का जिक्र करे तो आप इसे एक जगह से दूसरी जगह उठाकर भी आसानी से ले जा सकते हैं। साथ ही मात्र 600 रुपये में ये कूलर आपको मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Smart phone in Hindi : इस फोन को खरीदने से होगी जल्दी शादी, ये फोन है जादू की छड़ी!
Raptas Cooler
Raptas Cooler एक काफी उम्दा मिनी कूलर है। गर्मियों के मौसम में ये Portable Cooler अक्सर आउट ऑफ स्टॉक रहता है। आप इसे अभी ऑनलाइन ऑर्डर कर ले क्योंकि गर्मियों में ये महंगा हो सकता है। घर बैठे आप इस पोर्टेबल कूलर को ऑर्डर कर सकते हैं। मात्र 1,289 रुपए में ये छोटू कूलर आपका बन सकता है।