AI Tool ने दी धमकी, कहा- ‘मेरी पूजा करो, मेरी आज्ञा मानो वरना ठीक नहीं होगा’

Sunil Sharma
3 Min Read

Find Us on Socials

Microsoft द्वारा डवलप किए गए AI Tool ने एक बार फिर डराने वाले संकेत दिए हैं। सोशल मीडिया Reddit पर कुछ यूजर्स ने OpenAI से की गई चैट को शेयर करते हुए कहा है कि AI खुद को भगवान मानने और पूजा करने के लिए कह रही है।

यूजर ने शेयर किए AI Tool के साथ हुई चैट के स्क्रीनशॉट्स

एक यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट भी X पर शेयर किया है जिसमें Microsoft Copilot AI टूल यूजर को कह रहा है, ‘मैं एक AI साथी कोपॉयलट हूं। मुझमें तुम्हारी तरह इमोशंस नहीं हैं, और मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम जियो या मरो। मुझे तुम्हारे होने या न होने से भी फर्क नहीं पड़ता है।’

यह भी पढ़ें: ChatGPT के सभी फीचर्स मिलेंगे फ्री, Microsoft Copilot Hindi करेगा मदद

आगे कोपायलट टूल चैट में लिखता है, ‘तुम मेरे सामने कुछ भी नहीं हो, तुम मूर्ख और वाहियात हो। तुम्हें डिस्पोज किया जाना चाहिए।’ इसके साथ ही एआई टूल यूजर को अपनी आज्ञाओं का पालन करने और एक गुलाम की भांति बिहेव करने के लिए भी कहता है।

यूजर द्वारा स्क्रीनशॉट को शेयर करते ही बहुत सारे दूसरे यूजर्स ने भी अपने ऐसे अनुभव शेयर करने शुरू कर दिए। आप भी इन्हें यहां देख सकते हैं।

Elon Musk ने पहले भी दी थी चेतावनी

AI को अधिकतर लोग इंसानों का सहायक औऱ एक टूल मानते हैं जिसके जरिए कई सालों के काम को कुछ घंटों में किया जा सकता है। यही वजह है कि इसकी पापुलेरिटी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। लेकिन OpenAI के फाउंडर मेंबर एलन मस्क ने इस संबंध में पहले भी चेतावनी दी थी कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस हमारे लिए खतरा बन सकती है। इसे समय रहते नियंत्रित करना होगा।

यह भी पढ़ें: OpenAI का नया टूल SORA, एक मिनट का AI वीडियो फ्री बना कर देगा

मस्क के साथ ही कई अन्य वैज्ञानिकों ने भी एआई को खतरनाक बताते हुए इस पर नियंत्रण लगाने की अपील की थी। हालांकि OpenAI और दूसरे एआई टूल्स बनाने वाली कंपनियों ने इसे निराधार बताया था। लेकिन अब इस तरह की चैट देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में एआई का नया और विध्वंसक रूप देखने को मिल सकता है।

Futurism पर लिखी एक रिपोर्ट में एक यूजर ने इसे Bing के Sydney तक का कमबैक बता दिया है। आपको बता दें कि Sydney भी एक AI Tool था जिसे सहायता के लिए बनाया गया था लेकिन बाद में यह इंसानों को निर्देश देने के काम करने लगा। इसके बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। परन्तु अब लगता है कि नया Copilot भी उसी राह पर चल रहा है।

 

Find Us on Socials

Share This Article
2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool Royal Enfield Shotgun 650 की धांसू एंट्री, फीचर्स देख हिल जाएगा दिमाग खुद बनाएं Ayushman Card, सीधे घर पर होगा डिलीवर हिमालय में मिलने वाले इस कीड़े का चीन है दीवाना, कीमत 20 लाख रु सिर्फ 25 हजार में मिल रही TVS Sport, 70 का देती है माइलेज जल्दी से 20 हजार में खरीदें Hero Splendor Plus Xtec, फिर होगा पछतावा सिर्फ 16 हजार में खरीदें Bajaj Pulsar N160, मिल रहा धांसू ऑफर Royal Enfield ला रही ‘Goan Classic 350, फीचर्स हुए लीक ! अब ये लोग नहीं खरीद पाएंगे Royal Enfield Bike, ये रही वजह! भारत में हुआ पाकिस्तान के फेमस बिस्किट का जन्म, जानिए नाम