PM नरेंद्र मोदी ने Vocal For Local पर आधारित बना Anupamaa का Video ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपमा फेम Rupali Ganguly लोकल फॉर वॉकल यानि मेड इन इंडिया सामान खरीदने की अपील करती है। इस वीडियो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए पूरे देश को इसे प्ररेणा लेते हुए भारत में ही बने हुए सामान खरीदने की अपील की है।
Anupamaa का Vocal For Local वीडियो वायरल
जैसे ही पीएम मोदी ने Anupamaa उर्फ रूपाली गांगुली का यह Vocal For Local वाला वीडियो शेयर किया तो वायरल हो गया। इस वीडियो को टीवी एक्ट्रेस अनुपमा ने दीवाली शॉपिंग पर आधारित वीडियो बनाया है। जिसमें वो रोशनी, कुर्ता, साड़ी से लेकर जूते और देशी मोबाइल फोन तक भारत में बने हुए खरीदने के लिए कहा है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने सामनों का पेमेंट भी UPI से करने के लिए कहा है।
अनुपमा की Vocal For Local अपील
अनुपमा के इस वीडियो में बच्चों के लिए खिलौनों से लेकर हर चीज लोकल यानि मेड इन इंडिया पर बनी हुई खरीदने के लिए कहती है। इतना ही नहीं बल्कि वो जिस भारतीय दुकानदार से सामान खरीदने के लिए कह रही है उसके साथ सेल्फी लेकर उसें प्रमोट करने के लिए भी कह रही है। ऐसा करने पर उस देसी दुकानदार का प्रमोशन होगा उसकी सेल बढ़ेगी।
यह भी पढ़े: DeepFake की शिकार हुई है रश्मिका मंदाना, जानिए कैसे
पीएम मोदी की Vocal For Local अपील
आपको बता दें कि अनुपमा के इस वीडियो के अंत में पीएम मोदी द्वारा लोकल फॉर वॉकल के लिए की अपील की आवाज भी जोड़ी गई है। इसमें पीएम मोदी कहते हैं कि जो भी भारतीय नागरिक वॉकल फॉर लोकल थीम पर आधारित वीडियो बनाकर मेड इन इंडिया मोबाइल फोन से उनको भेजेगा वो उसें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करेंगे, ताकि Made in India India प्रोडक्ट्स को बढ़ावा मिल सके।
The #VocalForLocal movement is getting great momentum across the country. pic.twitter.com/9lcoGbAvoi
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2023