T20 World Cup 2024 में खेलेंगी ये 2 गुमनाम टीमें! अरब देश का नाम भी शामिल

Akash Agarawal
3 Min Read
Nepal and Oman Cricket Team Qualify for T20 World Cup 2024

Find Us on Socials

T20 World Cup 2024 के लिए क्रिकेट की दुनिया में मैदान सजने लगा है। फिलहाल लोग ODI World Cup 2023 के रोमांच में व्यस्त है। लेकिन दूसरी तरफ T20 World Cup Qualifier मुकाबले खेले जा रहे है। वहीं से एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसमें दो अनजान टीमों ने वर्ल्डकप टिकट कटवा लिया है। 2024 T20 World Cup के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों में एक भारत के पड़ोसी देश की है और दूसरी टीम अरब देशों की तरफ से आती है।

नेपाल और ओमान खेलेंगे T20 वर्ल्डकप

जिन दो टीमों ने T20 World Cup 2024 का टिकट फाइनल किया है, उनके नाम है नेपाल और ओमान। जी हां, अब आगामी टी-20 विश्वकप में नेपाल और ओमान की क्रिकेट टीमें खेलती नजर आएंगी। नेपाल और ओमान की टीमें जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी दुनिया की खतरनाक टीमों के साथ दो-दो हाथ करती हुई दिखाई देने वाली है।

अभी तक कुल 18 टीमें T20 World Cup 2024 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं आखिरी दो टीमों का फैसला नवंबर 2023 महीने के अंत में खेले जाने वाले अफ्रीका क्वालिफायर के दौरान होगा। गौरतलब है कि ICC ने अप्रैल 2018 में ही सभी सदस्य देशों को टी-20 इंटरनेशनल के लिए पूर्ण मेंबर बना दिया था। जिसके बाद से ही ICC के साथ जुड़े करीब 50 देश (जिनके पास राष्ट्रीय क्रिकेट टीम है) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 फॉर्मेट खेलने के अधिकारी बन गए।

यह भी पढ़े: T20 World Cup 2024 के लिए भारत की प्लेइंग XI फाइनल! पंड्या नहीं बल्कि ये होगा कप्तान

2014 के बाद टी-20 विश्वकप खेलेगा नेपाल

नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने पहली बार साल 2014 के T20 World Cup में हिस्सा लिया था। इस दौरान वह ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी। इसके बाद अब T20 World Cup 2024 में नेपाल की टीम फिर से खेलती नजर आने वाली है। हाल ही में नेपाल एशिया कप टूर्नामेंट भी खेला था।

तीसरी बार टी-20 विश्वकप खेलेगा ओमान

ओमान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी। इससे पहले ओमान 2016 और 2021 के टी-२० विश्वकप में खेल चुका है। दोनों ही टूर्नामेंट में ओमान की टीम 16 टीमों में से 13वें नंबर पर रही और ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई।

Find Us on Socials

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool Royal Enfield Shotgun 650 की धांसू एंट्री, फीचर्स देख हिल जाएगा दिमाग खुद बनाएं Ayushman Card, सीधे घर पर होगा डिलीवर हिमालय में मिलने वाले इस कीड़े का चीन है दीवाना, कीमत 20 लाख रु सिर्फ 25 हजार में मिल रही TVS Sport, 70 का देती है माइलेज जल्दी से 20 हजार में खरीदें Hero Splendor Plus Xtec, फिर होगा पछतावा सिर्फ 16 हजार में खरीदें Bajaj Pulsar N160, मिल रहा धांसू ऑफर Royal Enfield ला रही ‘Goan Classic 350, फीचर्स हुए लीक ! अब ये लोग नहीं खरीद पाएंगे Royal Enfield Bike, ये रही वजह! भारत में हुआ पाकिस्तान के फेमस बिस्किट का जन्म, जानिए नाम