Low Budget Business: आज के समय में कमाई के कई तरीके और कई साधन है. आज के समय में लोग घर बैठकर ही खूब सारा पैसा छाप रहे हैं. कई लोग घर बैठे ही बिजनेस भी करते है. लेकिन कई बिजनेस में पहले काफी पैसा देना लगना पड़ता है. हालांकि आप बहुत थोड़ा पैसा लगाकर भी शानदार बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
Low Budget Business Ideas
आज हम आपको बताने जा रहे हैं Low Budget Business के बारे में. इसके अंतर्गत आप कई तरह के बिजनेस कर सकते हैं. महज आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी और थोड़ा सा पैसा लगाना पड़ेगा. इसके बाद बस आप घर बैठकर अच्छी आमदनी अर्जित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यह कंपनी देगी अपने ग्राहक को 2 लाख रुपये, जानिए क्या है मामला
नमकीन के बिजनेस में आजमाए हाथ
नमकीन का बिजनेस एक बेहतर विकल्प हो सकता है. नमकीन हर घर में पाया और खाया जाता है. नमकीन में कई तरह के व्यंजन होते है. आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी खाद्य पदार्थ का बिजनेस कर सकते हैं. इसके लिए तेल, बेसन और मसालों की जरुरत पड़ती है.
इतनी आएगी लागत
इस व्यापार (Low Budget Business) को शुरु करने में आपको कम से कम लागत आएगी. आप अपने अनुसार कितनी भी सामाग्री बाजार से ला सकते हैं. लगभग हर एक सामाग्री आपको घर में ही मिल जाएगी. बस आपको उसकी मात्रा बढ़ानी पड़ेगी. धीरे-धीरे आपके ऑर्डर में इजाफा होने लगेगा.
यह भी पढ़ें: Ashwagandha Ki Kheti: अश्वगंधा का धंधा करेगा मालामाल, लाखों में होगी कमाई
कितनी हो सकती है कमाई
अब बात आती है कमाई की. कमाई आपको मिलने वाले ऑर्डर पर ही निर्भर रहेगी. एक किलो नमकीन पर आसानी से 40 से 50 रुपये तक का मार्जिन मिल जाएगा. मान लीजिए आप एक दिन में 100 किलो तक नमकीन बेचते है तो 4 से 5 हजार रुपये की कमाई रोज हो सकती है. महीने में आप लाखों रुपये कमा सकते हैं.