Ashwagandha Ki Kheti: कई लोग आलू-प्याज की खेती करते है तो कई लोग फलों की खेती करना पसंद करते है. हालांकि बहुत कम लोग ही Ashwagandha Ki Kheti करते हैं. अश्वगंधा की खेती आपको मालामाल कर सकती है. यह आपको लाखों कमाकर दे सकती है. आइए जानते है कि अश्वगंधा की खेती कैसे करते हैं.
Ashwagandha Ki Kheti के लिए मिट्टी, पीएच मान, तापमान
अश्वगंधा की खेती बलुई, दोमट और लाल मिट्टी पर करना काफी फायदेमंद है. वहीं इसका पीएच मान 7 से 8 के बीच होना चाहिए. इससे पैदावार ज्यादा से ज्यादा होगी. जबकि तापमान 25 से 30 डिग्री हो तो उचित रहेगा.
यह भी पढ़ें: Aloo Ki Kheti: आलू करेगा मालामाल, इस तरह उगाएं, खूब पैसा कमाएं
प्रति हेक्टेयर कितने बीज चाहिए, बौआई कैसे करें
अश्वगंधा के बीज का अंकुरण 7 से 8 दिनों में हो जाता है. एक हेक्टेयर भूमि में अश्वगंधा की खेती के लिए 10 से 12 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है. बीज तैयार होने के बाद बुआई का समय आता है. अश्वगंधा की खेती कतारों में होती है. एक से दूसरी लाइन के बीच 20 सेमी जबकि एक से दूसरे पौधे की दूरी 5 सेमी होनी चाहिए.
कब होती है कटाई
Ashwagandha Ki Kheti में समय लगता है. अश्वगंधा की फसल को तैयार होने में 160 से 180 दिन लग जाते है. जब पत्ते लाल या नारंगी हो जाते है तब अश्वगंधा की कटाई कर लेना चाहिए. इसके बाद 8 से 10 सेमी की छोटे-छोटे टुकड़ों में इसे काट लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Pyaj Ki Kheti: प्याज बनाएगा मालामाल, जानिए खेती करने का सही तरीका
कितनी हो सकती है कमाई
अश्वगंधा की खेती आपको अच्छा खासा मुनाफा देगी. इसके लिए शर्त सिर्फ इतनी सी है कि आप अच्छे से इसकी खेती करें. सभी चीजों का ध्यान रखने पर और पैदावार अच्छी होने पर आप महीने के हजारों से लेकर लाखों रुपये तक भी कमा सकते है. आपकी कमाई गुणवत्ता और पैदावार के आधार पर तय होगी.