5 Day Week in Banks: बहुत जल्द बैंक कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है। केन्द्र सरकार एक नए प्रस्ताव पर काम कर रही है। इस प्रस्ताव के तहत बैंकों में 5 दिन का सप्ताह रखा जाना प्रस्तावित है। हाल ही वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने भी संसद में पूछे गए एक प्रश्न का जवाब देते हुए इसके संकेत दिए हैं।
यह है पूरा मामला
राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक ने सरकार से एक प्रश्न पूछा था कि क्या केन्द्र सरकार बैंकों में 5 दिवसीय सप्ताह की योजना लागू करेगी। अथवा इस संबंध में सरकार के पास कोई प्रस्ताव आया है। बाल्मिक द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि IBA ने सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव में कहा गया था कि सभी बैंकों में शनिवार और रविवार का अवकाश रखा जाए और पांच दिवसीय कार्यसप्ताह हो।
यह भी पढ़ें: 15 हजार में खरीदें 90 हजार का Laptop, ऐसे उठाए Cheapest Laptop का फायदा
फिलहाल छह दिवसीय है सप्ताह
अभी बैंकों में छह दिन का सप्ताह होता है। यद्यपि 2015 में एक नोटिफिकेशन पास कर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। यदि सरकार आईबीए के प्रस्ताव को मान लेती है तो इससे देश में सरकारी क्षेत्र के सभी बैंकों के लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा।
केन्द्र सरकार के लगभग सभी विभागों में है पांच दिवसीय सप्ताह
वर्तमान में केन्द्र सरकार के अन्तर्गत आने वाले लगभग सभी विभागों में पांच दिवसीय सप्ताह है। बैंक अभी तक इस नियम से बाहर थे लेकिन नए प्रस्ताव के पास होने पर बैंकों में भी पांच दिवसीय सप्ताह (5 day week in banks) का नियम लागू हो जाएगा।