ऐसे लोग एक जनवरी से नहीं कर पाएंगे UPI पेमेंट, ये हैं नए नियम

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

मोदी सरकार ने UPI App से पेमेंट करने के लिए नए नियम जारी करने का निर्णय किया है। ये नियम एक जनवरी 2024 से लागू हो जाएंगे। इसके तहत अब पांच हजार रुपए से अधिक के पेमेंट के लिए नया सिस्टम काम करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इन दिनों बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए ही सरकार यह कदम उठा रही है।

बैंकों और ऐप कंपनियों को दिए गए दिशा निर्देश

सरकार ने इस संबंध में सभी बैंकों तथा UPI App सर्विस देने वाली कंपनियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इनके तहत कहा गया है कि जिन यूपीआई खातों से लंबे समय से कोई डिजीटल लेनदेन नहीं किया गया है, या खाता निष्क्रिय हैं, उन सभी का कस्टमर आईडी वेरिफिकेशन किया जाए।

यह भी पढ़ें:केन्द्र सरकार की इस योजना में फटाफट डबल हो जाएगा आपका पैसा

जिन भी यूजर्स ने UPI अकाउंट बना लिए लेकिन लंबे समय से डिजीटल लेनदेन नहीं किया है, उन्हें अपने बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर का केवाईसी करवाना होगा। ऐसा नहीं होने पर उनके यूपीआई अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे। केवाईसी सत्यापन के लिए लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 रखी गई है। 31 दिसंबर तक केवाईसी नहीं करवाने पर ऐसे यूजर्स यूपीआई का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Wrong UPI Payment: गलत खाते में गए पैसे, वापस मिलेंगे ऐसे

1 जनवरी से लागू होंगे UPI Payment के नए नियम

केन्द्र सरकार के नए आदेशों के अनुसार जब भी कोई यूजर किसी दूसरे व्यक्ति को पहली बार पांच हजार रुपए से ज्यादा का पेमेंट करेगा तो पहले उसके पास एसएमएस आएगा। इसके जरिए यूजर को पेमेंट के लिए अपनी अनुमति देनी होगी। इसके बाद पिन नंबर डालकर वह पैसे ट्रांसफर कर पाएगा। एक बार यह प्रोसेस पूरा होने के बाद भविष्य में आप यूपीआई से पेमेंट कर पाएंगे।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool