Whatsapp: समय-समय पर Whatsapp अपने यूजर्स के लिए फीचर्स लाते रहता है. जिनसे कि यूजर्स का Whatsapp चलाने का मजा दोगुना हो जाता है. अब खबरें है कि कंपनी अपने अरबों यूजर्स को दोगुना तोहफा देने जा रही है. कंपनी दो नए फीचर्स ला रही है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
सीक्रेट कोड चैट लॉक फीचर
बता दें कि हाल ही में कंपनी द्वारा सीक्रेट कोड से किसी एक चैट को लॉक करने का फ़ीचर पेश किया है. इसके तहत आप किसी एक व्यक्ति की चैट को सबसे छिपाकर करके रख सकते है. इसलिए इसका नाम भी सीक्रेट कोड चैट लॉक फीचर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Tecno Spark GO 2024 जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स तगड़े, कीमत भी कम
नाम से सर्च होंगे यूजर्स
कंपनी अब एक नए फीचर पर भी काम कर रही है. अब कंपनी एक ऐसा फीचर ला रही है जिससे किसी यूजर को उसके नाम से Whatsapp पर सर्च किया जा सकेगा. बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम में इस तरह की सुविधा पहले से मौजूद है. गौरतलब है कि इन दो फीचर्सको लेकर जानकारी व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने दी है. हालांकि ये फीचर्स कब तक आएंगे इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें: iPhone 14 Black Friday Deals में बंपर छूट, बेहद सस्ते मिल रहे ये iPhone
Whatsapp स्टेटस इंस्टाग्राम पर भी कर सकते हैं शेयर
जानकारी यह भी मिली है कि Whatsapp पर लगाए जाने वाले स्टेटस को अब आप सीधे इंस्टाग्राम पर भी साझा कर सकते हैं. जल्द ही यह फीचर भी आ रहा है. बता दें कि अभी यह फीचर फेसबुक के लिए काम कर रहा है. Whatsapp पर लगाए जाने वाले स्टेटस को अभी फेसबुक पर शेयर किया जा सकता है.