100x जूम कैमरा के साथ आया Vivo X100 Pro, कीमत बेहद कम

MNI Desk
3 Min Read
Vivo X100 Pro

Find Us on Socials

Vivo X100 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 SoC प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 पर काम करता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट समेत जीस-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन 5400mAh की बैटरी से लैस है। इसमें 100W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग रेट दी गई है।

Vivo X100 Pro के वेरियंट और कीमत

Vivo X100 Pro को चार वेरियंट में लाया गया है। इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 56,500 रुपये है। इस फोन के 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 60,000 रुपये है। इस फोन के 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 62,000 रुपये है। जबकि, 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 68,000 रुपये है।

चार कलर में आया फोन

Vivo X100 Pro फोन को ब्लैक, स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट रंगों में लाया गया है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस फोन की डिलीवरी 21 नवंबर से शुरू की जा रही है। माना जा रहा है कि यह फोन भारत में भी जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo X100 Pro की खूबियां

यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इस फोन में 6.78 इंच AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 SoC से लैस है। इस फोन में 16 जीबी की रैम दी गई है। इसमें 1 टीबी तक की इंटरनल स्टोरेज है।

कैमरा सेटअप

इस वीवो स्मार्टफोन में Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX989 1-इंच टाइप सेंसर, 50 एमपी अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 50 एमपी Zeiss APO सुपर-टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इस हेंडसेट की सबसे खास बात इसमें दिया गया 100x डिजिटल जूम सपोर्ट है। इसके साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

यह भी पढ़े: कम कीमत में Best Laptop लेना है तो इन 5 को देखें, धांसू है फीचर्स

Vivo X100 Pro में कनेक्टिविटी फीचर्स

Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस, NavIC, OTG और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डस्ट और वॉटर रेस्सिटेंट के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। यह फोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5400mAh की पावरफुल बैटरी है।

Find Us on Socials

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool