पता चल गया, कब आएगा नया Vivo X100, मुट्ठीभर पैसे में मिलेंगे गजब फीचर्स

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

विवो के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro को 14 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त स्पीड के लिए लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9300 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जानिए इस नए स्मार्टफोन के बारे में

क्या होंगे Vivo X100 और Vivo X100 Pro Specifications

Vivo के ये दोनों ही स्मार्टफोन मार्केट में आते ही धूम मचाने वाले हैं। इनमें कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जिनमें सबसे पहला तो यही है कि इनमें 4-नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित लेटेस्ट प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9300 SoC का प्रयोग किया है। इनकी स्क्रीन 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED Display भी दी गई है जो 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें 3000 nits की ब्राइटनेस और 2160 हर्ट्ज PWM डिमिंग होंगी।

यह भी पढ़ें: दिसंबर में आएंगे ये शानदार स्मार्टफोन्स, देखें यहां पर

Vivo X100 Features

दोनों ही स्मार्टफोन 16GB LPDDR5T RAM के साथ 1TB (UFS 4.0) स्टोरेज मिलेगी। ये 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं और इनमें Bluetooth 5.3, USB-C 3.2 port और फुल वाई-फाई सपोर्ट भी मिलेगा।

इस सीरिज के दोनों ही स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। X100 में 50MP का मैन सेंसर कैमरा सहित Sony IMX VCS सेंसर और Zeiss lens सहित 64MP टेलीफोटो कैमरा सेटअप है जो 3x प्टिकल जूम सपोर्ट करता है। Vivo X100 Pro में Sony IMX989 lens के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP Zeiss lens होगा जो 4.3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है।

अगर बैटरी की बात करें तो Vivo X100 में 5,000 mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है जो 100W चार्जर के साथ मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगी। इसी तरह Vivo X100 Pro में 5,400 mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जर के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें: जल्द आएगी Cheapest Tesla Car, कंपनी लगाएगी नया प्लांट

यह होगी इनकी कीमत

फिलहाल Vivo X100 और X100 Pro दोनों ही 14 दिसंबर को ग्लोबली रिलीज किया जाएगा। चीन में X100 की कीमत 3,999 युआन (भारतीय मुद्रा में करीब 45,000 रुपए) होगी जबकि X100 Pro की कीमत 4,999 युआन (भारतीय मुद्रा में लगभग 57000 रुपए) होगी। हालांकि अभी भारत में इन फोन्स को कब उतारा जाएगा और इनकी प्राइस क्या होगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है। इस बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यहां दिया गया वीडियो भी देख सकते हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool