Valentine Day Gifts: मोहब्बत का महीना (Valentine Day 2024) शुरु हो चुका है। बाजार में गुलाब के फूल खिलने शुरू हो चुके हैं। इस वैलेंटाइन डे पर किसी को अपना प्यार मिलेगा तो कोई इस बार भी बेचारा टूटे दिल को लेकर अकेला ही रह जाएगा। वैलेंटाइन डे 2024 (Valentine Day 2024) में गिफ्ट की अपनी एक स्पेशल बात हैं। लड़के लड़कियां इसी बात को लेकर टेंशन में रहते हैं कि पार्टनर को क्या तोहफा (Valentine Day Gifts) दे जिससे वह स्पेशल फील करें। वैसे लड़कियों को गिफ्ट लेने और गिफ्ट पैकेट खोलने में बहुत ही ज्यादा आनंद आता है। आजकल के मोबाइल जमाने में गुलाब देना बहुत पुराना फैशन हो गया है। तो चलिए वैलेंटाइन डे 2024 (Valentine Day 2024) के खास मौके पर हम आपको 5 ऐसे काम में आने वाले गैजेट्स (Valentine Day Gadgets) के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपने पार्टनर को गिफ्ट (Valentine Day Gifts) करके उसके सामने अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Apple iPhone: आईफोन में भी चलेंगे एंड्रॉइड ऐप, थर्ड-पार्टी स्टोर से इंस्टॉल कर सकेंगे
1. डिजिटल बॉडी वेट मशीन (Digital Body Weight Machine)
ये बात तो सब जानते हैं कि लड़कियां अपनी बॉडी या फिगर को लेकर काफी चिंतित रहती हैं। आपने कई बार देखा भी होगा कि वे खुद से आईनें में देखते हुए पूछती हैं, ‘कहीं मैं ज्यादा मोटी तो नहीं हो गई हूं?’ ऐसे में आप अपनी बंदी के लिए किसी भी ऑनलान शॉपिंग वेबसाइट से डिजिटल बॉडी वेट मशीन खरीदकर उसे वैलेंटाइन डे (Valentine Day Gifts) के दिन सरप्राइज कर सकते हैं। वजन मापने की डिजिटल मशीन 500 रुपये से शुरू होती है। तो देर किस बात की।
2. स्मार्टवॉच (Smartwatch)
लड़कों की तरह ही लड़कियों को भी आजकल पुरानी घड़ियों की जगह स्मार्टवॉच पसंद आने लग गई हैं। तो आप भी पार्टनर को एक शानदार सी स्मार्टवॉच (Valentine Day Gifts) देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। आप अपनी जानेमन को वैलेंटाइन डे (Valentine Day Gifts) के दिन बढ़िया सी स्मार्टवॉच गिफ्ट करके उसका दिल खुश कर सकते हैं। अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर स्मार्टवॉच आपको 1 हजार रुपये से लेकर 35 हजार तक में बड़ी आसानी से मिल जाएगी।
3. इंस्टेंट कैमरा (Instant Camera)
वैसे तो लड़कियां दिनभर खुद को शीशे में निहारती रहती है, लेकिन स्मार्टफोन के आने के बाद से ही यह काम सेल्फी कैमरे ने ले लिया है। तो अगर आप अपनी पार्टनर को इंस्टेंट कैमरा गिफ्ट कर देते हैं तो वह वैलेंटाइन डे (Valentine Day Gifts) के दिन बहुत ज्यादा इंप्रेस हो सकती हैं। आप अपने प्रेमी प्रेमिका को इंस्टेंट कैमरा गिफ्ट (Valentine Day Gifts) करके उसका दिल इंस्टेंट जीत सकते हैं, ताकि वे फटाफट फोटो क्लिक करने के साथ ही उसका प्रिंट भी ले सकेंगी। ये इंस्टेंट कैमरा भी आपको ऑनलाइन किफायती दामों में मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें:वेलेंटाइन डे पर बनाएं AI Girlfriend, हर चाहत करेगी पूरी, पैसा भी आएगा
4. की फाइंडर (Key Finder)
लड़के हो या लड़कियां अक्सर किसी चीज को कहीं रखकर भूल जाते हैं, और फिर एक दूसरे पर गुस्सा निकालते है। तो इसका सीधा सा समाधान है कि आप अपने पार्टनर को इस वैलेंटाइन डे (Valentine Day Gifts) पर चाबी खोजने वाली डिवाइस यानी की फाइंडर गिफ्ट (Valentine Day 2024) कर दें। इस की फाइंडर की मदद से वे एक ऐप के जरिए स्मार्टफोन, चाबी समेत कई चीजें खोज पाएंगी। इसकी मदद से फोन को बिना टच किए फोटो भी खींचा जा सकता है। हालांकि तोहफा थोड़ा महंगा है लेकिन प्यार किया तो डरना है। इस चाबी खोजने वाले गैजेट की कीमत 8 हजार रुपये के आसपास होती है।
5. मोबाइल केस (Mobile Case)
सबसे सस्ते और प्यारे गिफ्ट की बात करें तो आप अपनी दिलबरा को खूबसूरत रंग-बिरंगा मोबाइल कवर भी तोहफे में दे सकते हैं। आजकल आपने देखा होगा कि लड़कों के फोन में भले ही बैलेंस हो या ना हो लेकिन लड़कियों के फोन में चमचमाता हुआ कवर जरूर मिल जाएगा। तो ये सभी गिफ्ट (Valentine Day Gifts) देकर इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर का दिल जीत सकते हैं।