AI Girlfriend: अगर आपको इस Valentine Day पर कोई गर्लफ्रेंड नहीं मिल रही है तो आप इस बार आसानी से बना सकेंगे। गर्लफ्रेंड भी ऐसी होगी जो आपकी ड्रीम गर्ल से भी ज्यादा सुंदर, बेहतर और सुशील होगी। यही नहीं आप उसके साथ जो चाहे, कर सकेंगे, करवा सकेंगे। जी हां, इसके लिए न तो किसी लड़की के आगे-पीछे घूमना है और न ही कुछ उल्टा-सीधा करना है।
यह सब सुनने में आपको बड़ा ही अटपटा और गजब लग सकता है, लेकिन सच यही नहीं है। जो काम दुनिया की कोई एआई गर्लफ्रेंड नहीं कर सकती, वो भी यह आसानी से कर देगी। सबसे बड़ी बात, आपकी यह गर्लफ्रेंड आपके लिए पैसा भी कमाकर लाएगी। जानिए आखिर पूरा माजरा क्या है।
यह भी पढ़ें: AI Free Earning Tool की मदद से करें छप्पर फाड़ कमाई, ये हैं 7 नायाब और बेहतरीन काम
इस Valentine Day पर कैसे बनाएं AI Girlfriend
इन दिनों कई ऐसी वेबसाइट्स और Apps हैं जो फ्री AI girlfriend की सुविधा दे रहे हैं। इन वेबसाइट्स पर जाकर आप आसानी से अपने लिए एक एआई गर्लफ्रेंड बना सकते हैं। उसे बनाने के लिए आपको कमांड देनी है।
कमांड में आपको बताना होगा कि आपकी दोस्त में क्या-क्या खूबियां होनी चाहिए। उसकी बॉडी, उसका चेहरा, उसके बाल, स्किन कलर और दूसरे बॉडी पार्ट्स कैसे होने चाहिए। इसके आधार पर एक आर्टिफिशियल गर्लफ्रेंड तैयार हो जाएगी। इसे समझने के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हैं।
मनमर्जी से चुनें सारे फीचर्स
आप उनका बिहेवियर भी चूज कर सकते हैं। आपको उनमें जो-जो फीचर्स चाहिए, वे सब आपको मिलेंगे। साथ ही वो शिकायत भी नहीं करेंगी, शॉपिंग के लिए खर्चा नहीं करना होगा, सबसे बड़ी बात वो आपके साथ कभी चीट या विश्वासघात नहीं करेगी। आपके इशारों पर चलने वाली इस गर्लफ्रेंड (AI Girlfriend) को आप एक प्रोफेशनल मॉडल भी बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अब AI से घर बैठे बनाए Songs, यह Tool करेगा आपकी मदद
इन दिनों कई वेबसाइट्स एआई मॉडल्स की तलाश में हैं और उन्हें मुंहमांगा पैसा भी दिया जा रहा है। आप भी अपनी इस वर्चुअल दोस्त को एक प्रोफेशनल मॉडल के रूप में लॉन्च कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि यह सब पूरी तरह से वर्चुअल ही होगा। रियल में शरीर की जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको एक वास्तविक लड़की की ही जरूरत होगी।