Text to Video AI: दुनिया भर में एआई को लेकर नई नई चीजे बन रही है। ऐसे में अब आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से टेक्स्ट को सीधे वीडियो में बदल सकेंगे। गूगल (Google’s new AI generator Lumiere) ने अपना लेटेस्ट AI मल्टीमॉडल ल्यूमियर (Text to Video AI Lumiere) लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप शब्दों को वीडियो में तब्दील करने में सफल हो सकेंगे। गूगल का नया AI मॉडल ल्यूमियर (Text to Video AI Lumiere) एक टेक्स्ट-टू-वीडियो और इमेज-टू-वीडियो मॉडल (Text to Video AI Lumiere) है। जो कि बिल्कुल सच्चे लगने वाले रियलिस्टिक और कई तरह के मोशन क्रिएट कर हूबहू वीडियो बना सकता है।
यह भी पढ़ें:वेलेंटाइन डे पर बनाएं AI Girlfriend, हर चाहत करेगी पूरी, पैसा भी आएगा
गूगल ने बनाई शब्दों से वीडियो बनाने की तकनीक
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने AI ल्यूमियर (Text to Video AI Lumiere) बनाकर तहलका मचा दिया है। यानी इससे आप टेक्स्ट से सीधे वीडियो तो बना ही सकते हैं, साथ ही किसी भी फोटो से मोशन वीडियो भी बना सकेंगे। इसके लिए ल्यूमियर (Text to Video AI Lumiere) में आपको सिर्फ लफ्ज़ों या फोटो का इनपुट डालना है और AI न्यूरल नेटवर्क आपको वीडियो बनाकर दे देगा। यह टूल इमेज को एनिमेट करने और इनपुट इमेज या पेंटिंग के फॉर्मेट में वीडियो बनाने की भी शा्नदार सुविधा दे सकेगा। यानी गूगल के इस सिस्टम से आप एआई पेंटिंग (AI Painting) भी बना सकेंगे।
यह भी पढ़ें:AI Tool का कारनामा, X पर वायरल हुआ इस लड़की का बैले डांस