Tata Punch EV: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में पेश करेगी. यह कार होगी Tata Punch EV. Tata Punch EV की कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट सब कुछ सामने आ चुकी है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
इस दिन लॉन्च हो रही है टाटा Punch EV
Tata Punch EV की लॉन्च डेट का खुलासा हो चुका है. टाटा की यह दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ी 21 दिसंबर को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि यह टाटा की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसका चार्जिंग सॉकेट बंपर पर ही दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 1200KM का सफ़र, सबसे सस्ती Electric Car लॉन्च
सनरूफ के साथ आ सकती है Tata Punch EV
Tata Punch EV के लगभग सभी फीचर्स का खुलासा हो चुका है. भारतीय सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार यह गाड़ी सनरूफ के साथ आ सकती है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर ऐसा होता है तो यह सनरूफ के साथ सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. इस आगामी इलेक्ट्रिक कार में चार्जिंग सॉकेट, रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर, एलईडी हेडलैंप, फ्रंट ग्रिल आदि देखने को मिल सकते हैं.
यह नया इलेक्ट्रिक वाहन दो ट्रिम्स- मीडियम रेंज (एमआर) और लॉन्ग रेंज (एलआर) में भारतीय बाजार में दस्तक देगा. इसमें परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर और लिक्विड-कूल्ड बैटरी होगी. यह गाड़ी टाटा के जेन 2 ईवी प्लेटफॉर्म (सिग्मा) पर आधारित होगी.
यह भी पढ़ें: जल्द आएगी Cheapest Tesla Car, कंपनी लगाएगी नया प्लांट
कितनी हो सकती है कीमत
अब बात करते है इस नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में. इसकी शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 10 से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है. जबकि इसके टॉप वेरिएंट को 12.50 लाख रुपये कीमत तक में बेचा जाएगा.