लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपनी Term and Services को अपडेट किया है। नया अपडेट एंड्रॉइड ऐप में WhatsApp Chat Backup को लेकर है। नए अपडेट के बाद अब यूजर्स के लिए Google Drive में WhatsApp Chat Backup लेना फ्री नहीं होगा। इसके लिए अब पैसे खर्च करने होंगे।
WhatsApp Chat Backup के लिए खर्च होंगे पैसे
नए WhatsApp Update के बाद अब यूजर गूगल ड्राइव के लिमिटेड स्टोरेज के अंदर ही WhatsApp Chat Backup ले सकेंगे। इसका मतलब महज 15 जीबी के अंदर ही अब आपको व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेना होगा। बता दे Google Drive में सभी यूजर्स के लिए 15 जीबी तक स्टोरेज फ्री रहता है।
गूगल ड्राइव में 15 जीबी स्टोरेज फ्री मिलता है, जिसमें जीमेल, ड्राइव और अन्य डॉक्यूमेंट का डाटा भी सेव होता है। ऐसे में इसी 15 जीबी लिमिट के अंदर ही WhatsApp Chat Backup लेना संभव है। यदि आपकी व्हाट्सएप चैट बैकअप ड्राइव में शेष जगह से अधिक है तो आपको इसके लिए पैसे देने होंगे।
Free WhatsApp Chat Backup के लिए तरीका
नई पॉलिसी व्हाट्सएप के बीटा यूजर्स को दिखाई देने लगी है। नई पॉलिसी दिसंबर 2023 से सभी यूजर्स के लिए लागू हो रही है। गौरतलब है कि iOS डिवाइस में चैट बैकअप के लिए महज 5 जीबी ही फ्री स्टोरेज मिलता है। इससे अधिक के लिए यूजर्स को पैसे देने होते है। Free WhatsApp Chat Backup जारी रखने के लिए आप Google Drive में अनवांछित स्टोरेज को खाली करके रखें ताकि इमरजेंसी में दिक्क्त न हो और अतिरिक्त पैसे न खर्च करने पड़े।
यह भी पढ़े: कपल्स के लिए आ रहा WhatsApp का यह खास फीचर, बिना डर कर सकेंगे बात
पैसे देकर बैकअप लेने के लिए ये हैं बेस्ट प्लान
कभी पैसे देकर WhatsApp Chat Backup लेने की नौबत आ जाए तो Google One क्लाउड सर्विस का शुल्क आधारित सब्सक्रिप्शन लेना सही रहेगा। इसमें आपको 1,300 रुपये की सालाना कीमत में 100 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। अगर पैसे न खर्च करना चाहे तो आप सिर्फ टेक्स्ट आधारित बैकअप ही लें।