WhatsApp Update: मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी ‘व्हाट्सएप’ ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। WhatsApp पर प्राइवेसी को लेकर परेशान रहने वाले यूजर्स के लिए यह नया अपडेट खुशी देने वाला है। इसके जरिये किसी एक चैट को Secret Code के जरिये लॉक कर सकेंगे।
पर्सनल चैट पर लगा सकेंगे सीक्रेट कोड
सीक्रेट कोड लगाने के बाद किसी खास चैट को मेन लिस्ट से छिपाया जा सकेगा। अभी तक यह फीचर पूरी तरह से सार्वजानिक नहीं किया गया है। फिलहाल नए फीचर्स को WhatsApp के एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.24.20 पर देखा जा रहा है। यह फीचर WhatsApp Chat lock settings से Enable होगा।
WhatsApp Chat Secret Code को Enable करने के लिए आपको Chat lock settings विकल्प में जाकर Hide Lock Chat पर क्लिक करना होगा। यहां से आप सीक्रेट कोड डालकर सेट कर सकेंगे। WABetaInfo ने WhatsApp के इस नए फीचर अपडेट के बारे में जानकारी दी है।
यह भी पढ़े: जल्द WhatsApp पर भी दिखाई दे सकते हैं विज्ञापन, देखें पूरी खबर
WhatsApp Channel पर नया अपडेट
बीते दिनों व्हाट्सएप के हेड कैथकार्ट ने WhatsApp में विज्ञापन आने की पुष्टि की थी। कैथकार्ट ने कहा था कि व्हाट्सएप पर जल्द ही विज्ञापन दिखाई देंगे। इन सब के बीच WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें WhatsApp Channel का User Name भी बदला जा सकेगा।