Senior Citizen Friendly Phone: आ गया बुर्जुगों के लिए स्पेशल फोन, कीमत भी मामूली

Akash Agarawal
3 Min Read

Find Us on Socials

Senior Citizen Friendly Phone: घर-परिवार के बुजुर्गों को तोहफा देने का सोच रहे हैं? यदि हां, तो सीनियर सिटीजन फ्रेंडली फोन से बेहतर क्या हो सकता हैं। जी हां, यह फोन काफी मामूली कीमत में अमेजन जैसे पॉपुलर ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। यह एक फीचर फोन हैं, जो आज के समय के मॉडर्न फोन से काफी अलग हैं। इस फोन को चलाना काफी आसान हैं, इसके साथ घर के बुजुर्ग आसानी से खुद को ढाल सकते हैं।

अक्सर देखा जाता है कि, घर में बड़े बुजुर्गों को आजकल के मॉडर्न फोन चलाने में दिक्क्त होती हैं। आजकल के स्मार्टफोन्स में टचस्क्रीन पर इधर-उधर टच कर देना, फोन की आवाज कम आना, सेटिंग्स का पता नहीं चल पाना जैसी कई परेशानियां शामिल हैं। इसी लिए बुजर्ग सिंपल सॉवर फोन रखना पसंद करते हैं। फोन आज के दौर की जरुरत बन चुका हैं, इसलिए इसके बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल हो जाती हैं। बुजुर्गों के लिए फीचर फोन ठीक रहेंगे।

Easyfone

यह कीपैड वाला फीचर फोन हैं। यह Senior Citizen Friendly फीचर्स के साथ आता है। बुजुर्गों को आंखो से कम दिखने की समस्या के चलते इस फोन में बड़ा कीपैड हैं, जिस पर बड़े-बड़े शब्द लिखे हैं। फोन का तेज साउंड भी बुजुर्गों की सुनने की दिक्कत का समाधान करता हैं। अमेजन से 23 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 2,290 रुपये में इसे खरीद सकते हैं। फोन में मेडिसिन रिमाइंडर, अनवन्टेड कॉल्स ब्लॉक, स्पीड डायल जैसे फीचर्स भी हैं।

Senior Citizen Friendly Phone

इस फोन को भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा। फोन में SOS बटन भी हैं, जिसकी मदद से कोई भी इमरजेंसी (हार्ट अटैक) की सूचना मिलेगी।

यह भी पढ़े: अब Android Smartphone पर भी चलेगा Google Gemini App

Easyfone SeniorWorld Royale Flip

यह एक शानदार फीचर फ्लिप फोन हैं, जो बुजुर्गों की दुनिया बदल कर रख देगा। फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले, फोटो स्पीड डायल, SOS बटन, केयर टच जैसे फीचर्स हैं। 2 साल की वारंटी के साथ यह फोन आता हैं। फोन को डिस्काउंट ऑफर के साथ अमेजन से 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool