Royal Enfield Himalayan: दमदार बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपनी चर्चित बाइक हिमालयन को नए अंदाज में पेश किया है. Royal Enfield Himalayan का नया मॉडल बाजार में आ चुका है. यह नया मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर तो है ही साथ ही महंगा भी है. आइए इस बाइक के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानते है.
नई बाइक का इंजन और साइज
Royal Enfield Himalayan कई वेरिएंट में बाजार में लॉन्च हुई है. यह मोटरसाइकिल 1,510 मिमी और 230 मिमी व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आ रही है. इस नई बाइक के इंजन की बात करें तो यह 452cc का इंजन है. यह सिंगल सिलेंडर इंजन 40Hp की पावर और 40 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. वहीं इसका फ्यूल टैंक 17 लीटर का है.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली Aluminium Electric Bike लॉन्च, एक बार में चलेगी 221 KM
Royal Enfield Himalayan के फीचर्स पर एक नजर
Royal Enfield Himalayan के फीचर्स की बात करें तो इसमें C-टाइप चार्जिंग पोर्ट, स्विचेबल रियर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), मैप नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक, राइड-बाय-वायर, टू राइड मोड- परफॉर्मेंस, फुली डिजिटल 4-इंच सर्कुलर TFT डिस्प्ले, LED लाइट्स और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मौजूद है.
यह भी पढ़ें: Yamaha R3 और MT-03 हो रही लॉन्च, धांसू फीचर्स, कीमत भी कम
Royal Enfield Himalayan की कीमत
अब बात करते है Royal Enfield की इस नई मोटरसाइकिल की कीमत के बारे में. इसकी कीमत पहले वाले मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा है. इसके टॉप मॉडल को कंपनी ने 2.84 लाख रुपये कीमत के साथ उतारा है. जबकि इसके पुराने मॉडल की कीमत 2.15 लाख रुपये से 2.30 लाख रुपये थी. बता दें कि नए मॉडल की यह कीमत 31 दिसंबर तक के लिए वैध है. कंपनी साल 2024 में इसके दाम और बढ़ा देगी.